लॉकडाउन में लंदन में फंसी है ये एक्ट्रेस, लेकिन भारत लौटना नहीं चाहती-जानिए कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2020 14:08 IST2020-06-04T14:08:59+5:302020-06-04T14:08:59+5:30

बता दें कि माहिका ने इससे पहले मिस पूर्वोत्तर भारत का खिताब जीता है. कोरोना की वजह से लंदन में फंसी FIR की एक्ट्रेस बोलीं, ''डर लग रहा है.'' लंदन में महिका शर्मा सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं.

Actress caught in London in lockdown, but does not want to return to India, know the reason | लॉकडाउन में लंदन में फंसी है ये एक्ट्रेस, लेकिन भारत लौटना नहीं चाहती-जानिए कारण

देश लौटना नहीं चाहती माहिका शर्मा, जानिए कारण (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsमहिका को लगता है कि शिक्षित भारत कोविद -19 के साथ बेहतर तरीके से लड़ सकता थामहिका ने आगे कहा कि यद्यपि भारत सरकार युगों से प्रयास कर रही है

लंदन में फंसी अभिनेत्री महिका शर्मा का कहना है कि वह वापस भारत नहीं लौटना चाहती हैं। भारत लौटने की इच्छा न होने के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए, महिका ने कहा कि वह इस समय घर वापस नहीं आएगी क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग है। इसके अलावा, अभिनेत्री अपने आसपास के लोगों के बारे में चिंतित है। वह COVID-19 महामारी के दौरान यात्रा करके अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रियजनों के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहती है।

महिका को लगता है कि शिक्षित भारत कोविद -19 के साथ बेहतर तरीके से लड़ सकता था। उन्होंने कहा, 'भारत कोविद -19 स्थिति से निपटने में और खूबसूरती से सक्षम होता। हमारे देश में एक बड़ी आबादी अनपढ़ और अशिक्षित है। शिक्षा न केवल डिग्री प्राप्त करने या बुनियादी ज्ञान रखने के बारे में है, बल्कि इसका सार कठिन परिस्थितियों को सही तरीके से संभालने और स्थिति को ठीक से समझने में निहित है।'

महिका ने आगे कहा कि यद्यपि भारत सरकार युगों से प्रयास कर रही है, देश में माता-पिता अपने बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत में माता-पिता, पढ़ाई पर ध्यान और महत्व नहीं देते हैं, और हम आज इस संकट का सामना कर रहे हैं, जो वास्तव में निराशाजनक है। ' मिहिका महसूस करती है, 'COVID-19 के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए भारतीय लोगों के लिए शिक्षा जरूरी थी।'

बता दें कि माहिका ने इससे पहले मिस पूर्वोत्तर भारत का खिताब जीता है. कोरोना की वजह से लंदन में फंसी FIR की एक्ट्रेस बोलीं, ''डर लग रहा है.'' लंदन में महिका शर्मा सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिका शर्मा ने बताया कि वह अपने देश और परिवार से दूर लंदन में डर के माहौल में जी रही हैं. उन्होंने कहा कि वह वहां पर अकेली और कैद में रहना जैसा महसूस कर रही हैं.

Web Title: Actress caught in London in lockdown, but does not want to return to India, know the reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे