बॉलीवुड में सेक्सेस के योगदान के बाद भी नाम के लिए तरस रही हैं एक्ट्रेस, आखिर क्यों?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 19, 2019 08:56 IST2019-03-19T08:56:39+5:302019-03-19T08:56:39+5:30

बॉलीवुड में आजकल भले ही फीमेल ओरिएंटेड फिल्में बनने लगी हों और हीरोइनों का भी कद बढ़ा हो, लेकिन सिनेप्रेमियों की नजर में हीरो की बात ही कुछ और होती है

Actress also contributed to the film's success | बॉलीवुड में सेक्सेस के योगदान के बाद भी नाम के लिए तरस रही हैं एक्ट्रेस, आखिर क्यों?

बॉलीवुड में सेक्सेस के योगदान के बाद भी नाम के लिए तरस रही हैं एक्ट्रेस, आखिर क्यों?

बॉलीवुड में आजकल भले ही फीमेल ओरिएंटेड फिल्में बनने लगी हों और हीरोइनों का भी कद बढ़ा हो, लेकिन सिनेप्रेमियों की नजर में हीरो की बात ही कुछ और होती है. कोई फिल्म हिट हो जाए तो लोग हीरो को ही सारा श्रेय देने लगते हैं. लंबे समय से चली आ रही यह परंपरा अनवरत जारी है और हाल ही में रिलीज दो हिट फिल्मों की हीरोइनों के साथ भी ऐसा ही हुआ है. लेकिन आजकल की हीरोइनें चुप्पी साधने के बजाय बोलना पसंद करती हैं.

हालिया रिलीज 'बदला' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी यही किया. अपनी फिल्मों की सफलता का श्रेय हीरो को मिलता देख वह मुखर हो गईं. उन्होंने साफ कर दिया कि एक फिल्म को हिट बनाने में सिर्फ एक्टर का ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस का भी योगदान होता है. उनकी इस बात का 'लुका छुपी' की एक्ट्रेस कृति सनोन ने भी समर्थन किया. हुआ यूं कि एक मनोरंजन वेबसाइट के ट्विटर हैंडल ने तापसी की 'बदला' और कृति सनोन की 'लुका छुपी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया था.

इस ट्वीट में दोनों अभिनेत्रियों का नाम नहीं दिया गया और सिर्फ अमिताभ बच्चन तथा कार्तिक आर्यन को ही मेंशन किया गया था. ट्वीट कुछ इस तरह था, ''अमिताभ बच्चन स्टारर 'बदला' के साथ कार्तिक आर्यन अभिनीत 'लुका छुपी' भी दिखा रही है दम, इतना किया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.'' मालूम हो कि हाल ही में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. कृति सनोन और कार्तिक आर्यन की 'लुका छुपी' ने भी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाबी हासिल की है.

तापसी का जवाब इस ट्वीट को कोट करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ''मेहनत शायद इन फिल्मों की लड़कियों ने भी उतनी ही की है. लगता है, समय नहीं मिला होगा आपको लिखने का.'' उनका इशारा फिल्म की सफलता में महिला किरदारों के योगदान की ओर था. तापसी के इस ट्वीट को काफी लोगों ने रीट्वीट किया. इसके बाद कृति सनोन ने भी ट्वीट को कोट करते हुए स्माइली बनाई और तापसी का समर्थन किया.

Web Title: Actress also contributed to the film's success

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे