अगले महीने शादी करने जा रही हैं अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस

By मेघना वर्मा | Updated: June 7, 2019 09:16 IST2019-06-07T09:16:25+5:302019-06-07T09:16:25+5:30

आरती ने बताया कि जब वो विशारद से मिली तो उन्हें लगा कि बस ऐसे ही लड़के की वो तलाश कर रही थीं। आरती खुद को लकी मानती हैं। ये उनकी अरेंज मैरिज है।

actress aarti chabria to get married next month | अगले महीने शादी करने जा रही हैं अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस

अगले महीने शादी करने जा रही हैं अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस

अक्षय कुमार के साथ फिल्म आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस आरती छाबरिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों की मानें तो अगले महीने एक्ट्रेस मंगेतर विशारद बीडेसी से शादी कर लेंगी। विशारद पेशे से टैक्स कंस्लटेंट हैं। 

स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आरती की वेडिंग पूरी तरह से प्राइवेट होगी। बताया तो ये भी जा रहा है कि शादी में सिर्फ और सिर्फ घरवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बॉलीवुड के फ्रेंड्स के लिए आरती अलग से रिस्पेशन ऑरगनाइज करेंगी। हलांकि इस मामले में अभी कोई आधिकारित तौर पर बयान नहीं आया है।

11 मार्च को की थी सगाई

वहीं आरती ने 11 मार्च को विशारद से सगाई कर ली थी। खबरों की मानें तो फिलहार आरती शादी की तैयारियों में बिजी हैं। वहीं अभी संगीत, शादी और रिसेप्शन की कोई तारीख तय नहीं है। स्पॉटबॉय से बात करते हुए आरती ने बताया कि उनके घर वालों के आशीर्वाद से उन्हें उनका मिस्टर राइट मिला है। 

आरती ने ये भी बताया कि जब वो विशारद से मिली तो उन्हें लगा कि बस ऐसे ही लड़के की वो तलाश कर रही थीं। आरती खुद को लकी मानती हैं। ये उनकी अरेंज मैरिज है। दोनों की सगाई घरवालों की मौजूदगी में मॉरिशस में हुई थी। आरती ने बताया की शादी के बाद वो दोनों भारत में ही रहेंगे। 

आरती ने आवारा, पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन है, राजा भैया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और पार्टनर जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Web Title: actress aarti chabria to get married next month

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे