हानिकारक प्रोडेक्ट का प्रचार करने वाले सितारों पर अक्षय कुमार ने साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 4, 2018 11:29 AM2018-06-04T11:29:23+5:302018-06-04T11:29:23+5:30

अक्षय हमेशा से कहते हैं कि उनकी फिटनेस के पीछे उनके जीवन में संयम और एक हेल्दी लाइफस्टाइल है। वो बचपन से ऐसा करते आ रहे हैं, जिस कारण वो आज भी जवान लगते हैं। 

actors should not endorse liquor and tobacco products says akshay kumar | हानिकारक प्रोडेक्ट का प्रचार करने वाले सितारों पर अक्षय कुमार ने साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

हानिकारक प्रोडेक्ट का प्रचार करने वाले सितारों पर अक्षय कुमार ने साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

मुंबई, 4 जून: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जाने जाते हैं। अक्षय हमेशा से कहते हैं कि उनकी फिटनेस के पीछे उनके जीवन में संयम और एक हेल्दी लाइफस्टाइल है। वो बचपन से ऐसा करते आ रहे हैं, जिस कारण वो आज भी जवान लगते हैं। 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच छाया अक्षय कुमार का ट्वीट, जानें क्या है माजरा?

हाल ही में खिलाड़ी कुमार  केंद्र सरकार की ‘स्वस्थ भारत’ पहल के तहत कैंसर रोधी उत्पाद ‘स्वर्ण साथी’ के एक कार्यक्रम में पहुंचे  थे, जहां बात करते हुए उन्होंने कहा कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपने निजी जीवन में किस सेलेब्रिटी का अनुसरण करना है। अक्षय ने हानिकारक उत्पादों का प्रचार करने वाले कलाकारों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। 

 इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है फैंस को खुद समझना चाहिए कि वह इसको फॉलो करें किसको नहीं। किसी भी  हानिकारक प्रोडेक्ट का प्रचार करना गलत है। अक्षय ने कहा कि मैं अपने सभी सह-कलाकारों से निवेदन करता हूं कि ऐसी चीजों का वह प्रचार न करें क्योंकि लोग उन्हें देखकर इसकी ओर आकर्षिक होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है लोगों तक मेरा मैसेज पहुंच जाएगा और वह इन उत्पादों से दूर रहेंगे। इतना ही नहीं सितारों के द्वारा हानिकारण प्रोडेक्ट का विज्ञापन करना भी वह गलत मानते हैं। 

यह भी पढ़ें: 'केसरी' की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद भी काम करते रहे अक्षय कुमार, जानें क्या है कारण?

उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात को स्वीकार करने मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है कि मेरे कुछ साथी गलत संदेश दे रहे हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि मुझे भी तंबाकू जैसे कई हानिकारण प्रोडेक्ट के एड मिलते हैं लेकिन मैं नहीं करता हूं क्योंकि मुझे ये करना गलत लगता है।  अक्षय की दो बड़ी फिल्में गोल्ड और रजनीकांत की ‘2.0’  इस साल पर्दे पर रिलीज होने वाली है। साथ ही वह केसरी की शूटिंग में भी बिजी हैं।


 

Web Title: actors should not endorse liquor and tobacco products says akshay kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे