लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिता मातोंड़कर का पीएम पर निशाना, कहा-डर के कारण बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं समर्थन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2019 12:05 IST2019-04-01T12:05:03+5:302019-04-01T12:05:30+5:30
अब उर्मिला नार्थ मुंबई से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरी हैं। ऐसे में आउटलुक को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की का डर के कारण समर्थन करते हैं।

लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिता मातोंड़कर का पीएम पर निशाना, कहा-डर के कारण बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं समर्थन
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। उर्मिला का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है और अब वह राजनीतिक पारी के लिए तैयार हैं।
ऐसे में अब उर्मिला नार्थ मुंबई से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरी हैं। ऐसे में आउटलुक को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की का डर के कारण समर्थन करते हैं। उर्मिला ने बात करते हुए कहा है कि दुनिया में हॉलीवुड या कहीं और देखें तो राजनीति समाज को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
हमें गलत के खिलाफ बोलने से नहीं डरना चाहिए। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड सेलेब्स की मुलाकात पर एट्रेक्स ने कहा है कि स्टार्स सिर्फ पीएम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन लगवाते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वह राजनीति का समर्थन करते हैं या फिर वो उसको ही वोट देंगे। ये सेलेब्स डर के कारण मोदी को ना नहीं कर पाते हैं। इसी कारण से उनका सम्मान करते हैं।
उर्मिला मातोंडकर की हिट फिल्में
45 वर्षीय उर्मिला ने मराठी फिल्म ‘जाकोल 1988’ से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने फिल्मी करियर के दौरान उर्मिला ने डकैत, बड़े घर की बेटी, नरसिम्हा, चमत्कार, आ गले लग जा, रंगीला, इंडियन, जुदाई, दौड़, सत्या, जैसी कई प्रमुख फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है।
उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में मोहसिन अख्तर से विवाह किया था। लेकिन उनकी राजनीतिक गलियारों में चर्चा को लेकर यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या उर्मिला मातोंडकर बीजेपी के वर्तमान सांसद गोपाल शेट्टी को टक्कट दे पाएंगी?