फेमस एक्टर शाहबाज खान पर एक किशोर लड़की से कथित छेड़छाड़ का आरोप लगा है। एक्टर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने अभिनेता के खिलाफ आईपीसी 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।
शाहबाज का करियर बहुत बड़ा है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है। उन्होंने बेताल पच्चीसी, चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और टीपू सुल्तान की तलवार आदि में एक्टिंग की है। उन्हें हाल ही में तेनाली रामा, राम सिया के लव कुश और दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली जैसे शो में देखा गया था।
शाहबाज़ ने पंजाबी, चीनी, गुजराती और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।