काला हिरण मामला: अभिनेता सलमान खान पहुंचे जोधपुर, कल होगी कोर्ट में पेशी

By भारती द्विवेदी | Published: May 6, 2018 03:09 PM2018-05-06T15:09:13+5:302018-05-06T15:09:13+5:30

सजा के खिलाफ सलमान खान के वकील ने सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी। जिस पर कल जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा सुनवाई करेंगे।

actor Salman Khan arrives at Jodhpur of hearing in blackbuck poaching case tomorrow | काला हिरण मामला: अभिनेता सलमान खान पहुंचे जोधपुर, कल होगी कोर्ट में पेशी

काला हिरण मामला: अभिनेता सलमान खान पहुंचे जोधपुर, कल होगी कोर्ट में पेशी

नई दिल्ली, 6 मई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान काला हिरण मामले सुनवाई के लिए जोधपुर पहुंचे हैं। कल यानी 7 मई को इससे मामले में सुनवाई होनी है। जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में पांच अप्रैल को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ सलमान खान के वकील ने सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी। जिस पर कल जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा सुनवाई करेंगे। फिलहाल सलमान जमानत पर बाहर हैं। 

पांच अप्रैल को फैसला सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान दो दिन तक जोधपुर सेंट्रल जेल में रहे थे। बाद में अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सलमान को जमानत दे दी थी। वहीं अदालत ने इस केस के अन्य आरोपी कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को सूबत के अभाव में बरी कर दिया था।


काला हिरण शिकार मामला क्या है

साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। जहां शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी था कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए। चार केस में तीन काले हिरण के शिकार को लेकर है, वहीं एक केस आर्म्स एक्ट के तहत हुआ था। 

सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप था। इस मामले में सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं। ये चौथा केस है। इस केस में सलमान खान पहली 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार हुए थे। जिसके बाद उन्हें पांच दिन तक जेल में रहना पड़ा था। 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए। साल 2006 में सलमान खान को फिर से घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में 6 दिन सेंट्रल जेल में रहना पड़ा था। सेशन कोर्ट द्वार सजा की पुष्टि होने पर सलमान 26- 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहे थे।

Web Title: actor Salman Khan arrives at Jodhpur of hearing in blackbuck poaching case tomorrow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे