हादसे का शिकार हुए अभिनेता प्रकाश राज, सर्जरी के लिए हैदराबाद हुए रवाना, कहा- दुआओं में याद रखना

By अनिल शर्मा | Updated: August 11, 2021 12:28 IST2021-08-11T12:07:50+5:302021-08-11T12:28:33+5:30

प्रकाश राज ने ट्वीट किया- एक छोटा सा गिरना....एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपने दुआओं में याद रखना।

Actor Prakash Raj have accident left for Hyderabad for surgery tweet remember in prayers | हादसे का शिकार हुए अभिनेता प्रकाश राज, सर्जरी के लिए हैदराबाद हुए रवाना, कहा- दुआओं में याद रखना

हादसे का शिकार हुए अभिनेता प्रकाश राज, सर्जरी के लिए हैदराबाद हुए रवाना, कहा- दुआओं में याद रखना

Highlights अभिनेता प्रकाश राज एक हादसे का शिकार हो गए हैंप्रकाश राज ने इसकी सूचना अपने ट्विटर दी है प्रकाश राज ने बताया कि वह गिर गए जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है

हैदराबादः दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज एक हादसे का शिकार हो गए हैं। प्रकाश राज ने इसकी सूचना अपने ट्विटर दी है।  प्रकाश राज ने मंगलवार को ट्वीट कर फैन्स को बताया है कि वह गिर गए जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है।

उन्होंने लिखा, गिर गया...छोटा फ्रैक्चर हुआ है। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ. गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा, चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

प्रकाश राज ने ट्वीट किया- एक छोटा सा गिरना....एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपने दुआओं में याद रखना।

प्रकाश राज के ट्वीट के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं प्रकाश राज के दोस्त व तेलुगु ऐक्टर-निर्माता बंदला गणेश और निर्देशक नवीन मोहम्मदाली ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

गब्बर सिंह जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले बंदला गणेश ने ट्विटर पर लिखा- 'ध्यान रखना अन्ना कुछ भी जरूरी हो तो प्लीज फोन करना। हम आपके साथ हैं।' नवीन ने कहा,'आपके जल्द ठीक होने की कामना।'

 

Web Title: Actor Prakash Raj have accident left for Hyderabad for surgery tweet remember in prayers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे