लॉकडाउन के बीच मिलिंद सोमन अपनी 81 वर्षीय मां के साथ स्किपिंग करते आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया Video
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 23, 2020 06:27 IST2020-04-23T06:27:28+5:302020-04-23T06:27:28+5:30
लॉकडाउन के बीच भी मिलिंद सोमन खुद को फिट रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में मिलिंद ने अपनी 81 वर्षीय मां ऊषा सोमन के साथ एक वीडियो शेयर किया हैl

लॉकडाउन के बीच मिलिंद सोमन अपनी 81 वर्षीय मां के साथ स्किपिंग करते आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया Video
Highlights81 वर्षीय मां के साथ स्किपिंग करते दिखे मिलिंदआइरनमैन मिलिंद सोमन बड़े ही फिटनेस फ्रीक हैंउनकी 81 वर्षीय मॉम उषा सोमन भी कम नहीं हैं
81 वर्षीय मां के साथ स्किपिंग करते दिखे मिलिंदआइरनमैन मिलिंद सोमन बड़े ही फिटनेस फ्रीक हैं. उनकी 81 वर्षीय मॉम उषा सोमन भी कम नहीं हैं. उन्हें भी अक्सर वर्कआउट करते, दौड़ते देखा जाता है.
अब तो उन्होंने मिलिंद के साथ घर की छत पर स्किपिंग (रस्सी कूद) भी की. मिलिंद ने इसका एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया और लिखा, ''उषा सोमन के साथ स्किपिंग. उनके लिए यह कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि मेरे लिए नई बात हैं. जब 24 घंटे घर पर हों तो हर कोई एक दूसरे को सिखाएं.
आप केवल तभी बूढ़े होते हैं जब आपको लगता है कि आप बूढ़े हो गए हैं. लॉकडाउन मंत्रा, कीम मूविंग, नेवर स्टॉप, नेवर गिव अप. लव.''