कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। लेकिन इस बार कमाल ने खुद की मजाक बनाई है।
हाल ही में कमाल ने ट्वीट करके सनी देओल के बेटे करण देओल को खरी खोटी सुनाई थी। कमाल ने करण से व्यवहार पर सवाल खड़े किए थे। अब कमाल ने खुद पर ही सवाल खड़े किए हैं। लेकिन उनका अंदाज फनी रहा है।
कमाल ने ट्वीट के बाद फनी वाली स्माइल भी पोस्ट की है। कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कई बार डोनाल्ड ट्रंप मेरे जैसे होते हैं। कब किसकी साइड लेंले, पता ही नहीं चलता है।
इस ट्वीट के जरिए कमाल ने ये भी कह दिया है कि वह कभी भी किसी की भी साइड ले लेते हैं। खैर ये अक्सर देखा भी जाता है कि कमाल किसी भी साइड लेते सोशल मीडिया पर नजर आ जाते हैं। कमाल के इस ट्वीट पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कश्मीरियों की दी सलाह
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।