मोदी-ट्रंप के कार्यक्रम पर एक्टर ने कसा तंज, कहा-मतलब मुसलमान आतंकवादी हैं...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 23, 2019 11:43 IST2019-09-23T11:43:51+5:302019-09-23T11:43:51+5:30
कमाल आर खान अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। केआरके ने एक बार फिर से तंज कसा है। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं।

मोदी-ट्रंप के कार्यक्रम पर एक्टर ने कसा तंज, कहा-मतलब मुसलमान आतंकवादी हैं...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार ने को हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया है। उस वक्त स्टेडियम में मौजूद करीब साठ हजार लोगों ने दोनों को जमकर स्वागत किया। ट्रंप में ऐसे में भारत और मोदी सरकार की खूब तारीफ भी की। साथ ही भारत और अमेरिका को अच्छा दोस्त बताया है। ऐसे में कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं।कमाल ने एक बार फिर से तंज कसा है।
वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। कमाल ने रविवार को हुए कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया और अपनी बात ट्वीट करके लिखी है।
कल, USA के राष्ट्रपति ट्रम्प ने #HowdyModi पर अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा - कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद! मतलब मुसलमान आतंकवादी हैं। अब लोग यह नहीं कह सकते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।
आइए अब मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया क्या होगी!
Yesterday, USA president Trump clearly said in his speech at #HowdyModi - Radical Islamic terrorism! Means Muslims are terrorists. Now people can’t say that terrorism doesn’t have religion.
— KRK (@kamaalrkhan) September 23, 2019
Let’s see what will be reaction of Muslim countries now!
अपने इस अंदाज से कमाल ने मोदी पर निशाना साधा है। कमाल के इस निशाने पर लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग इस पर कमाल को भी निशाना बना रहे हैं।
कश्मीरियों की दी सहाल
कमाल ने कश्मीरियों को सहाल दी है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि कश्मीर में जो भी हो रहा है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा, उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिए। उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिए। हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगे।
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।