आर्थिक तंगी से जूझते एक्टर आशीष रॉय का निधन, फैंस बोले- आप बहुत याद आएंगे

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 24, 2020 01:19 PM2020-11-24T13:19:51+5:302020-11-24T13:31:21+5:30

'ससुराल सिमर का' फेम अभिनेता आशीष रॉय का मुंबई में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे...

Actor Ashish Roy Dies Due To Kidney failure, Twitter reaction | आर्थिक तंगी से जूझते एक्टर आशीष रॉय का निधन, फैंस बोले- आप बहुत याद आएंगे

आशीष रॉय इलाज कराकर 22 नवंबर को अपने घर लौटे थे।

Highlights'ससुराल सिमर का' फेम आशीष राय का निधन।तीन साल से किडनी की बीमारी जूझ रहे थे।आशीष रॉय ने घर में ली अंतिम सांस।

मशहूर एक्टर आशीष रॉय का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया। 55 वर्षीय आशीष की दोनों किडनी खराब थीं और वह पिछले 3 साल से डायलिसिस पर थे। लंबे वक्त से इलाज कराने की वजह से वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे।

इलाज के लिए मांगी थी आर्थिक मदद

आशीष को “ससुराल सिमर का” जैसे धारावाहिक में काम करने के लिए जाना जाता था। उन्हें मई 2020 को मुंबई स्थित एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था तब उन्होंने सोशल मीडिया पर आर्थिक सहायता मांगी थी।  

घर में ली आखिरी सांस

आशीष रॉय के दोस्त सूरज थापर के मुताबिक मंगलवार तड़के रॉय को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। थापर ने कहा, “उनके सहायकों ने उन्हें चाय दी जिसे पीने से उन्होंने मना कर दिया और तेजी से सांस लेने लगे। अचानक वह (तड़के) तीन बजकर 45 मिनट पर बेहोश हो गए। वह किडनी के रोग से पीड़ित थे और उनका नियमित डायलिसिस भी होता था।”

आशीष रॉय के निधन पर फैंस ने दुख जताया है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं...

टीवी सीरियल्स से लेकर हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग तक का सफर

आशीष रॉय  'बा बहू और बेबी', 'ससुराल सिमर का','ब्योमकेश बख्शी', 'बनेगी अपनी बात', 'यस सर' समेत कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके थे। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। आशीष हॉलीवुड फिल्मों के लिए डबिंग भी कर चुके थे, जिनमें 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी बड़ी फिल्मों का भी नाम शुमार है।

Web Title: Actor Ashish Roy Dies Due To Kidney failure, Twitter reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे