असम के बीजेपी नेता और एक्टर जतिन बोरा का पार्टी से इस्तीफा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 12, 2019 16:38 IST2019-12-12T16:38:21+5:302019-12-12T16:38:21+5:30
असम में बीजेपी के नेता और एक्टर जतिन बोरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

असम के बीजेपी नेता और एक्टर जतिन बोरा का पार्टी से इस्तीफा
Highlightsनागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है।उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी है अभी इस बारे में साफ नहीं हो पाया है
नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। असम में बीजेपी के नेता और एक्टर जतिन बोरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी है अभी इस बारे में साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इतना साफ है कि नागरिकता बिल आने के बाद आने के बाद अब उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया है। इन दिनों असम में इस बिल को विरोध हो रहा है।
Actor and Assam BJP leader Jatin Bora resigns from the party.
— ANI (@ANI) December 12, 2019
जतिन बोरा 2014 में पार्टी में शामिल हुए थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने राज्य मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोरा, मारघेरिटा और चुटिया का पार्टी में स्वागत किया था