अमिताभ बच्चन ने SBI को 15 साल की लीज पर दिए 2 बंगले, एक महीने का इतना है किराया!

By अनिल शर्मा | Updated: October 9, 2021 12:50 IST2021-10-09T12:28:01+5:302021-10-09T12:50:01+5:30

लीज पर दिए गए दोनों बंगले जलसा के बगल में स्थित हैं, जहां फिलहाल परिवार रहता है। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि एसबीआई को किराए पर दी गई संपत्ति 3,150 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है।

actor amitabh and abhishek bachchan rent property to sbi for Rs 18.9 lakh per month | अमिताभ बच्चन ने SBI को 15 साल की लीज पर दिए 2 बंगले, एक महीने का इतना है किराया!

अमिताभ बच्चन ने SBI को 15 साल की लीज पर दिए 2 बंगले, एक महीने का इतना है किराया!

Highlightsलीज पर दिए गए दोनों बंगले जलसा के बगल में स्थित हैंअमिताभ बच्चन का पूरा परिवार फिलहाल यहीं रहता हैपांच साल बाद किराया 23.6 लाख रुपये और 10 साल बाद 29.5 लाख रुपये होगा

मुंबईः दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और  उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मुंबई के जुहू में वत्स और अम्मू बंगलों के भूतल को भारतीय स्टेट बैंक को लीज पर दे दिया है। Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बंगलों को  18.9 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर 15 साल के लिए किराए पर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह लीज डील 28 सितंबर, 2021 को दर्ज की गई थी।

लीज पर दिए गए दोनों बंगले जलसा के बगल में स्थित हैं, जहां फिलहाल परिवार रहता है। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि एसबीआई को किराए पर दी गई संपत्ति 3,150 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है। दस्तावेज के अनुसार, संपत्ति का किराया 18.9 लाख रुपये है और इसमें हर पांच साल में 25 प्रतिशत किराये की वृद्धि पर एक खंड शामिल है। पांच साल बाद किराया 23.6 लाख रुपये और 10 साल बाद 29.5 लाख रुपये होगा।

बैंक यानी एसबीआई द्वारा एक साल का किराया एडवांस में दे दिया गया है। एसबीआई ने 12 माह के किराए के रूप में  2.26 करोड़ रुपये जमा किए हैं। हालांकि रिपोर्ट को लेकर ना तो एसबीआई और ना ही अमिताभ बच्चन या अभिषेक बच्चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। वहीं  दलालों का कहना है कि परिसर पहले सिटी बैंक को पट्टे पर दिया गया था। इस डील में 30,86,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान हुआ है।

मनीकंट्रोल ने स्थानीय दलालों के हवाले से बताया कि इस क्षेत्र में कई बैंक हैं जो एचएनआई ग्राहकों को पूरा करते हैं। इस इलाके में कई मशहूर हस्तियां और बिजनेस टाइकून रहते हैं। इस स्थान पर वाणिज्यिक किराया कहीं भी 450 रुपये प्रति वर्ग फुट से 650 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच है। स्वतंत्र बंगलों की लागत 100 से 200 करोड़ रुपये है।

Web Title: actor amitabh and abhishek bachchan rent property to sbi for Rs 18.9 lakh per month

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे