यूपी के सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, अयोध्या में होगी ‘राम सेतु’ की शूटिंग
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 18, 2021 20:30 IST2021-03-18T18:08:41+5:302021-03-18T20:30:47+5:30
अभिनेता अक्षय कुमार बृहस्पतिवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए।

आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत। (photo-ani)
लखनऊःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अभिनेता अक्षय कुमार ने लखनऊ में मुलाकात की। ‘राम सेतु’ फिल्म की शूटिंग अयोध्या में हो रही है।
फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश से आए हुए हैं। इसी दौरान अक्षय ने सीएम योगी से मुलाकात की। अभिनेता अक्षय कुमार बृहस्पतिवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए।
Actor Akshay Kumar meets Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow. pic.twitter.com/iZADFcvHty
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2021
फिल्म का निर्देशन ‘परमाणु’ और ‘तेरे बिन लादेन’ से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में पुरातत्वविद् की भूमिका में है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने सह कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा की है।
उन्होंने लिखा, ‘एक विशेष फिल्म, विशेष शुरुआत। मुहूर्त शूट करने के लिए राम सेतु की टीम अयोध्या रवाना। इसके साथ ही यात्रा शुरू। आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत।’ इस फिल्म में अक्षय कुमार इस फिल्म में पुरातत्वविद् की भूमिका में है।