आशिकी 2 से धमाल मचाने वाले एक्टर आदित्य आज मना रहे अपना 36 वां जन्मदिन, जानिए आदित्य के जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें

By वैशाली कुमारी | Published: November 16, 2021 02:24 PM2021-11-16T14:24:32+5:302021-11-16T14:26:18+5:30

16 नवंबर 1985 को मुंबई में जन्में  एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बारे में यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनके दादा एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। आदित्य की मां सैलोम रॉय कपूर भी एक जमाने में ग्लैमर की दुनिया में काम कर चुकी हैं।

Actor Aditya, who rocked Aashiqui 2, is celebrating his 36th birthday today, know some untold things related to Aditya's life | आशिकी 2 से धमाल मचाने वाले एक्टर आदित्य आज मना रहे अपना 36 वां जन्मदिन, जानिए आदित्य के जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें

आदित्य रॉय कपूर

Highlightsफिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद आदित्य का एक्टिंग करियर को नई रफ्तार मिलीउन्होंने दावत-ए—इश्क, फितूर, डियर जिंदगी,ओके जानू, कलंक, सड़क 2 और मलंग जैसी बड़ी फिल्में की

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने साल 2013 में सभी को अपना दीवाना बना लिया था। वो साल आदित्य के करियर में एक बड़ी हिट लेकर आया, फिल्म का नाम था आशिकी टू। फिल्म से ज्यादा फिल्म के गानों ने प्रभावित किया और क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी की जबान पर एक ही गाना था, मेरी आशिकी अब तुम ही हो।

उस फिल्म की बात भी करेंगे लेकिन उससे पहले जान लीजिए सिद्धार्थ आज यानी 16 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आदित्य ने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में अबतक कई फिल्में की हैं, जिनमें से आशिकी टू उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।

आदित्य रॉय कपूर ने साल 2009 में फिल्म लंदन ड्रिम्स से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, सलमान खान और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इसके बाद आदित्य ने कई और प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन उनको कोई खास पहचान न मिली।

16 नवंबर 1985 को मुंबई में जन्में  एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बारे में यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनके दादा एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। आदित्य की मां सैलोम रॉय कपूर भी एक जमाने में ग्लैमर की दुनिया में काम कर चुकी हैं। उन्होंने देब बनर्जी के साथ एक फिल्म ‘तू ही मेरी जिंदगी’ में भी काम किया था।

बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर यूटीवी मोशन पिक्चर के सीइओ हैं और उन्होंने एक्ट्रेस विद्या बालन से शादी की है, जबकि दूसरे भाई कुणाल रॉय कपूर भी एक्टर हैं और फिल्मों में सक्रिय हैं।

फिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद आदित्य का एक्टिंग करियर को नई रफ्तार मिली, इसके बाद उन्होंने दावत-ए—इश्क, फितूर, डियर जिंदगी,ओके जानू, कलंक, सड़क 2 और मलंग जैसी बड़ी फिल्में की।

Web Title: Actor Aditya, who rocked Aashiqui 2, is celebrating his 36th birthday today, know some untold things related to Aditya's life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे