फिल्मों के चयन को लेकर पहली बार बोले अभिषेक, ऐसी फिल्म नहीं करूंगा जिसे देख आराध्या असहज महसूस करे
By भाषा | Updated: September 22, 2018 15:32 IST2018-09-22T15:32:22+5:302018-09-22T15:32:22+5:30
अभिषेक ने कहा, अब मैं अपने पेशेवर कॅरियर में जो भी काम चुनूंगा उसे आराध्या को ध्यान में रखते हुए ही चुनूंगा। वर्तमान में मैं ऐसी किसी फिल्म में काम करना पसंद नहीं करूंगा जिसे देख कर आराध्या असहज महसूस करे।

फाइल फोटो
मुंबई, 22 सितंबर: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि वह किसी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेंगे जिसे देख उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करे। अभिषेक ने कहा, अब मैं अपने पेशेवर कॅरियर में जो भी काम चुनूंगा उसे आराध्या को ध्यान में रखते हुए ही चुनूंगा।
वर्तमान में मैं ऐसी किसी फिल्म में काम करना पसंद नहीं करूंगा जिसे देख कर आराध्या असहज महसूस करे। अभिषेक ने यहां शुक्रवार को जागरण सिनेमा समिट में संवाददाताओं से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वह और उनकी अभिनेत्री पत्नी एश्वर्या राय की स्पष्ट राय है कि वे कभी अपनी बेटी पर अपनी पसंद का कॅरियर चुनने का दबाव नहीं डालेंगे और उसके फैसले का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं लेकिन वह क्या करना करती है, वह पूरी तरह से उसकी पसंद होगी। हम कभी उस पर दबाव नहीं डालेंगे कि हम उससे क्या चाहते हैं। वह जो भी करेगी हम उस पर गर्व करेंगे।