अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, मनीष पॉल अबू धाबी में आईफा 2023 को करेंगे होस्ट

By भाषा | Published: October 31, 2022 03:27 PM2022-10-31T15:27:29+5:302022-10-31T15:36:03+5:30

आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा।

Abhishek Bachchan Farhan Akhtar Maniesh Paul to host IIFA 2023 in Abu Dhabi | अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, मनीष पॉल अबू धाबी में आईफा 2023 को करेंगे होस्ट

अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, मनीष पॉल अबू धाबी में आईफा 2023 को करेंगे होस्ट

Highlightsअभिषेक बच्चन ने कहा- मैं अबू धाबी में आईफा के 23वें संस्करण की मेजबानी के लिए उत्साहित हूं। फरहान अख्तर ने कहा कि आईफा इकलौता वैश्विक मंच है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता (होस्ट) होंगे। आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। मशहूर अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सनोन भी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं।

अभिषेक बच्चन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में आईफा के 23वें संस्करण की मेजबानी के लिए उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं मनोरंजन करने, प्रशंसकों से मिलने और वैश्विक रूप से उनसे जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’’ फरहान अख्तर ने कहा कि आईफा इकलौता वैश्विक मंच है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसने दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को करीब ला दिया है। हमेशा की तरह मुझे आईफा वीकेंड और अवार्ड्स का इंतजार है तथा मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में इसके 23वें संस्करण की सह-मेजबानी के लिए उत्साहित हूं।’’ मनीष पॉल ने कहा, ‘‘यह हमेशा मजेदार होता है और हमें वहां बैठे दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिलती है वह असली होती है। यह मेरे शानदार सह-मेजबानों के साथ बहुत बड़ा और रोमांचक होने जा रहा है। इसका आनंद उठाने के लिए उत्साहित हूं।’’ 

Web Title: Abhishek Bachchan Farhan Akhtar Maniesh Paul to host IIFA 2023 in Abu Dhabi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे