Breathe Into The Shadows trailer out: ब्रीद का दमदार ट्रेलर रिलीज, लापता बेटी की तलाश में दुनिया से लड़ते नजर आ रहे हैं अभिषेक बच्चन
By अमित कुमार | Updated: July 1, 2020 13:38 IST2020-07-01T13:35:53+5:302020-07-01T13:38:07+5:30
अमेजन प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू अमेजन ओरिजिनल सीरीज़ ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज़’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।

वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं अभिषेक। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज़ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ब्रीद: इन टू द शैडोज़ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन एक डॉक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन यह डॉक्टर लोगों की जान बचाने की जगह उन्हें मारने का काम करता है।
अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'ब्रीद' का नया सीजन 10 जुलाई 2020 में रिलीज किया जाएगा। इसमें आर माधवन की जगह अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं। अपने पहले वेब सीरीज को लेकर अभिषेक काफी एक्साइटेड हैं। वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन डार्क और इंटेंस मिजाज में दिख रहे हैं। अभिषेक अपनी बच्ची को खोजने के लिए हर तरह का काम करते दिखाई पड़ते हैं।
जानिए कैसा है अभिषेक की ब्रीद का ट्रेलर
अभिषेक की इस नई सीरीज को एक साइको थ्रिलर बताया जा रहा है। ट्रेलर में अभिषेक एक ऐसे बाप के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसे हर हाल में अपनी बेटी की तलाश है। जिस शख्स ने उनकी बेटी को किडनैप किया है वो कोई साइको है और वह अभिषेक को अलग-अलग तरह से टॉर्चर करता है। पिता का प्यार उसकी बेटी को बचाने में सफल हो पाता है या नहीं यही इस सीरीज की कहानी है।
वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने कहा, "शो की लॉन्च डेट की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों से जुड़ने के लिए लगातार बेहतर होने के मेरे विश्वास को बढ़ावा मिला है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज लॉन्च के लिए खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक उदाहरण है, जिसे हम अब अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं।"