अभय देओल ने कहा- देश में नहीं है अभिव्यक्ति का आजादी, बोले- कोर्ट में फंसने से अच्छा शांत ही रहें!

By मेघना वर्मा | Published: April 17, 2019 06:58 AM2019-04-17T06:58:55+5:302019-04-17T06:58:55+5:30

अभय देओल जल्द ही अपने छह नए प्रोजक्ट्स के साथ दिखाई देंगे। इनमें चॉपस्टिक, जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली उनकी नेक्स्ट फिल्म है, के साथ जंगली क्राइ, जेएल 50, ओड्स है।

Abhay Deol says that We don’t have freedom of speech in this country | अभय देओल ने कहा- देश में नहीं है अभिव्यक्ति का आजादी, बोले- कोर्ट में फंसने से अच्छा शांत ही रहें!

अभय देओल ने कहा- देश में नहीं है अभिव्यक्ति का आजादी, बोले- कोर्ट में फंसने से अच्छा शांत ही रहें!

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और आयशा से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले अभय देओल का मानना है कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। इसीलिए सेलिब्रिटीज किसी भी मुद्दे पर, खासकर राजनीति से जुड़े किसी मुद्दे पर बोलेने से बचते हैं। लगभग तीन साल से फिल्मों से दूरी बनाकर रखने वाले अभय इस साल एक साथ छह प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे। 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में जब अभय से पूछा गया कि बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी अक्सर चुनाव या किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बयान क्यों नहीं देते। इस बात पर अभय ने कहा, ' ऐसे किसी भी मुद्दे पर बोलना काफी ट्रिकी है। हमारे देश में हमें बोलने की आजादी नहीं हैं। अगर हमारी बातों को इतना खींच-तान के ना दिखाया जाता तो मुझे लगता है ज्यादा लोग इस मुद्दे पर बोलना पसंद करते। मगर राजनीति के मुद्दे पर कुछ भी बोलने के बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ने का डर रहता है।'

अभय ने आगे कहा, 'यही कारण है कि ये सभी बातें हमें हताश कर जाती हैं। जब भी कोई सेलिब्रिटी देश में किसी भी मुद्दे पर बोलता है तो उसे खबर बना दी जाती है। लोग असल मुद्दे को छोड़कर एक्टर या एक्ट्रेस के बयान पर बहस छेड़ देते हैं। इसके बाद सभी के लिए वो सेलिब्रिटी ही खबर बन जाता है। इसीलिए ये ज्यादा आसान है कि किसी भी पॉलिटिकल बयान से दूर रहा जाए और उसकी जगह रेलिवेंट मुद्दे पर बात रखी जाए।'

अपने लीड कैरेक्टर को लेकर रखी बात

जब अभय से पूछा गया कि वो क्या अब किसी फिल्म में लीड कैरेक्टर में नहीं दिखाई देंगे तो अभय ने कहा कि उनकी आने वाली सभी फिल्मों में उनका किरदार लीड ही है। एक्टर ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि मुझे मेरी फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से काम मिले। अब मैं मेरे खुद के विकास और खुद के प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहा हूं। मेरा मानना है कि डिजिटल मीडियम इंडियन सिनेमा से ज्यादा डेमोक्रेटिक है।'

अभय देओल जल्द ही अपने छह नए प्रोजक्ट्स के साथ दिखाई देंगे। इनमें चॉपस्टिक, जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली उनकी नेक्स्ट फिल्म है, के साथ जंगली क्राइ, जेएल 50, ओड्स है। अभय ने बताया कि उनके सभी प्रोजेक्ट्स बॉलीवुड के ही नहीं है कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इंटरनेशनल प्रड्यूसर ने बनाया है। 

Web Title: Abhay Deol says that We don’t have freedom of speech in this country

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे