सलमान खान ने निभाया वादा, खुद की आवाज में किया 'लवरात्रि' का टीज़र रिलीज
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 14, 2018 16:00 IST2018-06-14T15:17:02+5:302018-06-14T16:00:26+5:30
Loveratri Movie Teaser Out: फिल्म के इस टीज़र में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस टीज़र में दोनों ही स्टार्स की कैमेस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है।

Loveratri Movie Teaser Out| salman khan brother in law ayush sharma movie
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का टीज़र रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में वरीना हुसैन भी हैं। दोनों ही स्टार्स की ये पहली डेब्यू फिल्म है। फिल्म के इस टीज़र की शुरुआत सलमान खान की आवाज से होती है जिसमें वह कहते हैं लव रात्रि ये कहानी है प्यार और मोहब्बत की, प्यार किया नहीं जाता, बस हो जाता है...
फिल्म के इस टीज़र में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस टीज़र में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। फ़िलहाल फिल्म के इस टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 'लवरात्रि' को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि अभिराज मीनावाला इसे डायरेक्ट करेंगे।