आमिर खान की बड़ी बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनका वीडियो और उनकी तस्वीरें अक्सर ही वायरल हो जाती हैं। कुछ दिनों पहले इरा का रेड हॉट ड्रेस में अंदाज सुर्खियां बना था। वहीं इस बार इरा का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो को इरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें इरा की फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी दिख रही है। इस वीडियो में इरा वर्कआउट करती दिख रही हैं। इरा ने ब्लैक शॉर्ट्स और टॉप पहन रखा है वहीं वो ऊपर से लटकती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में ईरा खान अपने फिटनेस के गोल दिखा रही हैं। इरा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'उप्स...मैं ठीक हूं'
इरा जल्द यूरिपिड्स मेडिया नाम के एक प्ले का निर्देशन करती नजर आने वाली हैं। खास बात ये है कि इस प्ले में युवराज सिंह की पत्नी हेजल एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं। हाल ही में हेजल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह प्ले में एक्टिंग करती नजर आ आएंगी।
इतना ही नहीं हेजल ने थिएटर को अपना पहला प्यार तक कहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार हेजल का कहना है कि मेरी ट्रेनिंग अक्सर थिएटर की स्कूलों में हुआ है। इसके चलते मैं रंगमंच से हमेशा से जुड़ी रही हूं। इसलिए एक्टिंग में वापसी की बजाए मेरी घर वापसी हो रही है।