आमिर खान की बेटी ईरा ने कुछ दिनों पहले सुर्खियां बटोंरी थीं। अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक वे में उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वो लोगों के बीच थी। वहीं एक बार फिर ईरा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसे लेकर फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल आमिर खान की बेटी ईरा ने रिसेंटली न्यू टैटू और बेली पियरसिंग करवायी है। जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है। जिसकी चर्चा हो रही है।
ईरा ने ये टैटू अपने बायें हाथ पर बनवाया है। जिसपर लिखा है, 'इफ वी वोन्ट, हू विल' मतलब हम नहीं तो और कौन। ईरा ने जो फोटो शेयर की है उनमें उनकी बेली पियरसिंग के साथ बायें हाथ पर लिखा टैटू भी दिख रहा है। जिसे वो फ्लॉट करती दिख रही हैं।
आखिरी साल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आमिर खान ने बताया था कि उनके दोनों बच्चे फिल्मों में काम करना चाहते हैं। आमिर ने बताया था कि उनके दोनों बच्चे जुनैद और ईरा फिल्मों में जाना चाहते हैं। वहीं आमिर उनके इस डिसीजन को बहुत सपोर्ट करते हैं।