Happy Birthday Alka Yagnik: जानिए ऐसा क्या हुआ था कि अलका ने गुस्से में आमिर खान को कहा था- 'बाहर निकल जाओ'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 20, 2018 08:46 IST2018-03-20T08:06:35+5:302018-03-20T08:46:39+5:30
Happy Birthday Alka Yagnik (अलका याग्निक जन्मदिन): तेजाब के गानों से फैंस को मोहित करने वाली अलका को कयामत से कयामत का एक गाना गाया था।

Happy Birthday Alka Yagnik (अलका याग्निक जन्मदिन)
मुंबई( 20 मार्च): अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली अलका याग्निक हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। लेकिन एक बार गुस्से में उन्होंने आमिर खान को बाहर भगा दिया था। दरअसल नासिर हुसैन की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के दौरान अलका ने आमिर को बाहर निकाला था।
तेजाब के गानों से फैंस को मोहित करने वाली अलका को कयामत से कयामत का एक गाना गाया था। गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान जब अलका गाना गा रही थी, उसी समय उनके सामने एक लड़का आकर बैठ गया है और फिर इस लड़के ने अलका को गाना की रिकॉर्डिंग के दौरान लगातार देखना शुरू कर दिया था।
जिस कारण से उस समय वह काफी असहज हो रही थीं। काफी सब्र करने के बाद आखिरकार अलका ने गुस्से में लड़के को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद लड़का चुपचाप स्टूडियो से भाग खड़ा हुआ। जब अलका ने गाना रिकॉर्ड कर लिया उसके बाद उन्होंने उस लड़के के बारे में पता किया था।
जानें कौन था ये
रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद नासिर हुसैन ने अलका याग्निक से कहा कि एक बार वह फिल्म की कास्ट से मिल ले। जूही चावला और अलका की पहली मुलाकात भी इसी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी। लेकिन जब आमिर खान का नंबर आया तो अलका उन्हें पहचान गईं। दरसअल, उन्होंने जिस लड़के को स्टूडियो से भगाया था, वो आमिर खान ही थे। जब उन्होंने आमिर को देखा तो वह कुछ समझ नहीं पाईं और बाद में अलका ने हंसते हुए आमिर को सॉरी कहा।