आमिर खान ने बताया बेटे जुनैद को फिल्मों से ज्यादा इस चीज में हैं रूचि
By भाषा | Updated: March 16, 2019 17:41 IST2019-03-16T17:41:26+5:302019-03-16T17:41:26+5:30
जुनैद आमिर की सबसे बड़ी संतान हैं तथा उनकी मां आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता हैं। जुनैद राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं।

आमिर खान ने बताया बेटे जुनैद को फिल्मों से ज्यादा इस चीज में हैं रूचि
अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनके बेटे जुनैद को फिलहाल रंगमंच करने में रूचि है तथा वह उसके इस फैसले का समर्थन करते हैं। जुनैद आमिर की सबसे बड़ी संतान हैं तथा उनकी मां आमिर की पूर्व पत्नी रीना दत्ता हैं। जुनैद राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं।
आमिर खान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, "यह (फिल्मों में पदार्पण करना) उसपर निर्भर करता है। उसे अपना जीवन जीना चाहिये तथा अपने फैसले लेने चाहिये। मैं उससे यह अधिकार नहीं ले सकता। मैंने यह उसपर छोड़ दिया है। उसका झुकाव निश्चित रूप से रचनात्मक दुनिया तथा फिल्म निर्माण की ओर है।"
आमिर ने कहा, "वह अपनी राह पर चल रहा है। उसने रंगमंच पढ़ा है। वह वास्तव में फिल्मों के बजाय रंगमंच में अधिक रूचि लेता है। मैंने उसे अपना रास्ता खुद तलाश करने की अनुमति दी है। ऐसा होना चाहिए। वह बहुत होशियार है।"