अमृतसर में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से ब्रेक लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचे आमिर, टेका मत्था
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 30, 2019 18:58 IST2019-11-30T16:35:27+5:302019-11-30T18:58:29+5:30
आमिर खान एक से एक नायाब फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। आमिर जल्द लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आने वाले हैं।

अमृतसर में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से ब्रेक लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचे आमिर, टेका मत्था
आमिर खान ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के फ्लॉप होने के बाद नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म में आमिर एक नए रोल में नजर आएंगे। ऐसे में हाल ही में आमिर अमृतसर स्थिति गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। आमिर ने पंजाब में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने पहुंचे थे।
यहां उन्होंने शूटिंग के साथ साथ गुरुद्वारे जाकर आशीर्वाद भी लिया है। आमिर ने गोल्डन
टेंपल के गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Actor Aamir Khan offers prayers at Gurudwara Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar. He is in Punjab for shooting of his upcoming film #LalSinghChaddhapic.twitter.com/jyZMW6LzWQ
— ANI (@ANI) November 30, 2019
खबर के अनुसार आमिर का यहां जमकर स्वागत किया गया। आमिर को यहां मोमेंटो और किताब गिफ्ट में दी गई। इस दौरान आमिर ने डार्क टी-शर्ट पहनी है, साथ ही माथे पर सफेद कपड़ा बांधा हुआ है। तस्वीर में हाथ जोड़े गुरुद्वारे की ओर देखते हुए आमिर खान।
रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
फिल्म इसी साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। मोशन पोस्टर के रिलीज होते ही ‘क्या पता हम में है कहानी या है कहानी में हम’ लाइन सुनाई दे रही हैं। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आती है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी वर्जन है।
ऐसे में अब फिल्म का मोशन पोस्टर फैंस के लिए पेश किया गया है।खुद आमिर खान ने इसको अपने इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया है।आमिर ने शेयर करते हुए लिखा है कि क्या पता हम में है कहानी, ये है कहानी मे हम...
खास बात ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस साल की बात करें तो इस साल क्रिसमस पर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो रही है, जो 20 दिसंबर को फैंस से रूबरू होने वाली है।
आपको बता दें आमिर कुछ समय पहले बताया था कि मैं पिछले 8 साल से फिल्म के राइट्स खरीदने की कोशिश कर रहा हूं। इस फिल्म को देश के पंजाब और नार्थ के हिस्सों में शूट किया गया है। आमिर को लास्ट टाइम फैंस ने ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में देखा था। ये फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।