4 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड

By ललित कुमार | Updated: January 23, 2018 17:34 IST2018-01-23T16:54:37+5:302018-01-23T17:34:55+5:30

बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 4 दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।

aamir khan film secret superstar collects more than 200 crore rupees in china | 4 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड

4 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार पूरे चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पिछले साल 19 अक्टूबर को भारत में रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें चीन में यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के महज दो दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने बंपर 110.52 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म ने तीसरे दिन रिकॉर्ड 175 करोड़ की शानदार कमाई की। इतना ही नहीं  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 4 दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।

बीते चार दिनों की कमाई की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने 3.22 करोड़ डॉलर बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं। जी हां फिल्म 205.99 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर जानकारी दी है। इससे पहले आमिर की फिल्म दंगल को भी चीन में रिलीज किया गया था। कमाई के मामले में दंगल ने कई रिकार्ड्स बनाये थे। फिल्म 'दंगल' ने 47 दिनों में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन चीन में किया था।


इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। बेशक फिल्म आमिर की रही हो लेकिन जायरा वसीम फिल्म में अहम किरदार में थीं। फिल्म में आमिर खान ने एक पंजाबी रैपर का रोल निभाया था। इससे पहले  जायरा आमिर के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म में आमिर की बेटी का किरदार निभाया था। जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। फिल्म की कमाई को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि सीक्रेट सुपरस्टार जल्द ही 400 करोड़ का आकड़ां छू लेगी।

Web Title: aamir khan film secret superstar collects more than 200 crore rupees in china

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे