आमिर खान ने आटे के पैकेट में छुपाकर 15 हजार रुपये गरीबों को दिए दान? एक्टर ने इस खबर पर तोड़ी चुप्पी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 4, 2020 13:13 IST2020-05-04T13:13:17+5:302020-05-04T13:13:17+5:30

Aamir Khan on Viral Video आमिर ख़ान ने लॉकडाउन के दौरान पीएम केयर्स फंड महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कुछ एनजीओ को दान दिया था।

aamir khan discloses his video distributing rupees | आमिर खान ने आटे के पैकेट में छुपाकर 15 हजार रुपये गरीबों को दिए दान? एक्टर ने इस खबर पर तोड़ी चुप्पी

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है।भारत में तेजी से इस संक्रमण की चपेट में लोग आ रहे हैं

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। भारत में तेजी से इस संक्रमण की चपेट में लोग आ रहे  हैं। ऐसे वक्त में सरकार के साथ ही सेलेब्स भी लगातार जरुरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया था कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने गरीबों को बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में पैसे डोनेट किए हैं।

अब इससे खुद आमिर खान ने पर्दा उठाया है। हाल ही में वायरल हुआ ये वीडियो फैंस के बीच छा गया है। लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी थीं। हर कोई जानना चाहता था कि क्या वाकई ये पैसे आमिर ने दिए हैं कि नहीं।

अब आमिर खान ने इस पर अपनी बात रखी है।आमिर ने लिखा- साथियों, गेहूं के बैग्स में पैसे रखने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह फ़र्ज़ी स्टोरी है या फिर रॉबिनहुड अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता होगा। सुरक्षित रहिए। 


टिकटॉक पर बनाये गये इस वीडियो में दिखाया गया था कि आमिर ने ट्रकभर कर गेहूं का आटा भेजा है। वीडियो में दावा किया गया कि ट्रक 23 अप्रैल को दिल्ली में ग़रीबों के बीच पहुंचा था।

क्या था वीडियो

टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) में हाल ही में यह दावा किया गया  कि आमिर खान (Aamir Khan Twitter) ने  23 अप्रैल को दिल्ली के एक इलाके में ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे। जिसके अंदर 15 हजार रुपये भी छुपे हुए थे। हालांकि, उस वीडियो की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो किसका है और क्यों फैलाया जा रहा इस बारे में भी पुष्टि नहीं हुई है।

इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक किलो आटे के पैकेट को लेने से मना कर दिया था। लेकिन जिनको वाकई एक किलो की भी बहुत जरुत थी और वह लेने गए और जब इन लोगों ने पैकेट खोला तो उसनें 15 हजार रूपये थे।  टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) में यह दावा किया गया था कि इसके पीछे आमिर खान (Aamir Khan) का हाथ है।

Web Title: aamir khan discloses his video distributing rupees

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे