डिप्रेशन पर फिर बोलीं आमिर खान की बेटी ईरा, कहा-घर आकर मैं रोती रहती हूं, देखिए वीडियो में और क्या कहा...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2021 14:48 IST2021-02-10T14:47:15+5:302021-02-10T14:48:51+5:30
23 वर्षीय ईरा खान ने एक वीडियो में कहा, " करीब एक साल से मैं मानसिक तनाव के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि क्या करना है।"

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। (file photo)
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटी ईरा खान सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इरा खान ने फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है। खान ने कहा कि वह कई साल से अवसाद में जी रही हूं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मानसिक परेशानी के बारे में बात कर रही हैं। इस वीडियो में उनकी सफेद बिल्ली भी नजर आ रही है।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए ईरा ने कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य पर "बातचीत शुरू करने" का समय है। थिएटर निर्देशिका ने कहा, " मैं चार साल से अवसाद में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी और मैं चिकित्सकीय रूप से अवसाद में हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं।" 23 वर्षीय ईरा ने एक वीडियो में कहा, " करीब एक साल से मैं मानसिक तनाव के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि क्या करना है।"
उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्रिगर वार्निंग देते हुए लिखा, ‘ये एक हैप्पी और पॉजीटिव वीडियो नहीं है। ये एक अनहैप्पी और निगेटिव वीडियो भी नहीं है। लेकिन मैं बकवास नहीं कर रही हूं..... और यदि आप खुद को कमजोर समझते हैं तो, मुझे लगता है कि ये वीडियो देखना अच्छी बात हो सकती है या नहीं भी, आप खुद ये फैसला करें।’ ‘मैं स्पष्ट रूप से काफी बुदबुदाती थी। लेकिन अगली बार से अधिक सचेत रहूंगी।’
इरा ने वीडियो में कहा कि ‘मैं अपने फैंस के लिए मानसिक अवसाद से निपटने के अनुभव को समझाने में मदद करने के लिए रोजाना वीडियो पोस्ट करना चाहती थीं। लेकिन मैं अपनी नौकरी के चलते ऐसा नहीं कर पाई’, वो एक छोटे-से डिप्रेशन से गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि ‘मैं घर आकर काफी रोती हूं।’
ईरा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में लोगों को बताने का फैसला किया है। इससे उन्हें उम्मीद है कि यह लोगों को खुद को "थोड़ा बेहतर ढंग से" समझने और "मानसिक बीमारी को बेहतर तरीके से समझने" में मदद करेगा।