आमिर खान के बाद आर माधवन कोविड पॉजिटिव, एक्टर ने लिखा-रैन्चो... कोरोना वायरस ने हमें पकड़ लिया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2021 16:25 IST2021-03-25T16:07:01+5:302021-03-25T16:25:29+5:30

आर माधवन ने फैंस को जानकारी दी है कि मैं कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया हूं। सेहत के लिए दुआ कीजिए।

Aamir Khan and R Madhavan covid positive actor wrote Rancho corona virus caught us mumbai corona | आमिर खान के बाद आर माधवन कोविड पॉजिटिव, एक्टर ने लिखा-रैन्चो... कोरोना वायरस ने हमें पकड़ लिया

मुंबई में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहा है। (file photo)

Highlightsअभिनेता ने सोशल साइट पर ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी। आर माधवन ने पोस्टर जारी किया है।अपनी और आमिर खान की तस्वीर साझा की।

एक्टर अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल वह घर में ‘पृथक-वास’ में हैं। आर माधवन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर और सतीश कौशिक जैसे अभिनेता भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कौशिक अभी शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता आर माधवन ने सोशल साइट पर ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी। अभिनेता (50) ने अपनी फिल्म ' 3 इडियट्स' का जिक्र करते हुए ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी। अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ फरहान को रैंचो का पीछा करना ही था ... वायरस हमेशा हमारे पीछे था और इस बार उसने हमें अपनी चपेट में ले ही लिया। लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है और जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।’’

माधवन और अभिनता आमिर खान ने 2009 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक साथ काम किया था। यह तीन दोस्तों की कहानी थी, जिसमें माधवन ने फरहान, आमिर ने रैंचो और शरमन जोशी ने राजू की भूमिका निभाई थी। आमिर खान बुधवार को संक्रमित पाए गए थे। माधवन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका दोस्त राजू उनका यहां पीछा करे।

अभिनेता ने साथ ही सभी प्रशंसकों का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया। माधवन ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘अमरीकी पंडित’ के सेट की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ‘‘ भोपाल में तमाम एहतियात के साथ शूटिंग की जा रही है।’’

Web Title: Aamir Khan and R Madhavan covid positive actor wrote Rancho corona virus caught us mumbai corona

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे