शादी के 15 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए आमिर खान और किरण राव, जारी बयान में कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: July 3, 2021 12:14 IST2021-07-03T11:58:21+5:302021-07-03T12:14:58+5:30

आमिर और किरण ने अलग होने पर संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे।  गौरतलब है कि हाल ही में आमिर और करिण  ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया था।

Aamir Khan and Kiran Rao separated from each other after 15 years of marriage | शादी के 15 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए आमिर खान और किरण राव, जारी बयान में कही ये बात

शादी के 15 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए आमिर खान और किरण राव, जारी बयान में कही ये बात

Highlightsआमिर खान ने पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया हैदोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग रहने का फैसला किया हैइस बाबत एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया। दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी सूचना दी। आमिर और किरण ने अलग होने पर संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारे कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे। इसमें अलावा हम बच्चे का पालन पोषण भी साथ मिलकर करेंगे।  गौरतलब है कि हाल ही में आमिर और करिण  ने अपनी शादी की 15वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया था।

जारी बयान में आमिर खान ने कहा- 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। मालूम हो कि कुछ समय पहले ही आमिर खान और किरण राव अलग होने की योजना बना रहे थे। इस बाबत उन्होंने कहा, हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था। अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। 

बेटे का पालन-पोषण मिलकर करेंगे
आमिर खान ने बयान में आगे कहा कि हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंग। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं।

आमिर खान ने किरण राव संग 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी। शादी के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ मिलकर बनाई थीं। उनके तलाक की खबर से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। बता दें कि उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है। आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था। उसके बाद किरण राव उनकी जिंदगी में आई थीं। 

Web Title: Aamir Khan and Kiran Rao separated from each other after 15 years of marriage

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे