14 साल की उम्र में ही आमिर खान की दीवानी हो गई थीं किरण राव, कान की बाली से बढ़ी दोनों की लव स्टोरी

By अनिल शर्मा | Updated: July 7, 2021 10:04 IST2021-07-03T13:31:14+5:302021-07-07T10:04:12+5:30

फिल्म लगान में भुवन के किरदार के लिए आमिर ने जो ईयररिंग पहने हैं, वे उन्होंने किरण से ही लिए थे। फिल्म के सेट पर आमिर ने किरण से उनकी कान की बाली मांगी थी और तभी से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी।

Aamir Khan and Kiran Rao love story kiran had become addicted to at age of 14 | 14 साल की उम्र में ही आमिर खान की दीवानी हो गई थीं किरण राव, कान की बाली से बढ़ी दोनों की लव स्टोरी

14 साल की उम्र में ही आमिर खान की दीवानी हो गई थीं किरण राव, कान की बाली से बढ़ी दोनों की लव स्टोरी

Highlights14 साल की उम्र से ही आमिर की दीवानी थीं किरण रावसाल 2005 में दोनो ने की थी शादीलगान फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

आमिर खान और किरण राव की राहें जुदा हो गई हैं। दोनों ने आज साझा बयान जारी कर तलाक लेने के फैसले की जानकारी दी है।  शादी के 15 साल बाद इस फैसले से पूरा बॉलीवुड हैरान है। दोनों फिल्म लगान के सेट पर पहली बार मिले थे। हालांकि आमिर खान की किरण राव 14 साल की उम्र से ही दीवानी थीं। जब किरण राव 14 साल की थीं, तब उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' देखी। इस फिल्म से ही उनकी दीवानी हो गईं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये स्टार एक दिन उनका पति बनेगा। 

दरअसल, आमिर के करीब किरण तब आईं, जब वे फिल्म 'लगान' में आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट हुआ करती थीं। काम को लेकर दोनों के बीच खूब बातें होती थीं। फिर दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान किरण की जिम्मेदारी आमिर को सेट तक ले जाने की थी। इसी दौरान बस में दोनों की बातचीत होती थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। 

लगान से बतौर असिस्टेंट जुड़ी थीं किरण राव

बातचीत में आमिर भी किरण के व्यक्तित्व से प्रभावित हुए। आमिर को उनमें संजीदा किस्म की लड़की की झलक मिली। इधर, किरण तो पहले से ही आमिर प्रभावित थीं। वहीं आमिर के सेट पर दोस्तान व्यवहार से भी किरण को आमिर में एक साधारण आदमी नजर आता था। लगान की शूटिंग के बाद आमिर का पहली पत्नी रीना दत्त से तलाक हो गया। इस बीच आमिर काफी अकेला फील करते थे। यहीं किरण ने उनको कंपनी देनी शुरू कीं और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम का एहसास हुआ।  

कान की बाली से बढ़ी लव स्टोरी

फिल्म लगान में भुवन के किरदार के लिए आमिर ने जो ईयररिंग पहने हैं, वे उन्होंने किरण से ही लिए थे। फिल्म के सेट पर आमिर ने किरण से उनकी कान की बाली मांगी थी और तभी से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी।

2005 में की शादी
 2005 में दोनों ने अपनी इस दोस्ती को शादी में बदल लिया। दोनों ने शादी कर ली। ये बात मीडिया को बहुत देर से पता चली। इसके साथ ही किरण संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात भी छिपायी।

Web Title: Aamir Khan and Kiran Rao love story kiran had become addicted to at age of 14

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे