साउथ में सुपरहिट फिल्में देने वाले ये स्टार्स बॉलीवुड में नहीं चला पाए अपना सिक्का, हुए फ्लॉप
बॉलीवुड में हर साल कई नए सितारे कदम रखते हैं। इनसे से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनको अपार सफलता मिलती है। ऐसे में हर साल साउथ की फिल्मों सुपरस्टार भी बॉलीवुड में स्टार बनने के सपने देखकर सिनेमा में कदम रखते हैं। लेकिन ये सुपरस्टार यहां मात खा जाते हैं। भले साउथ की फिल्मों के ये बादशाह हों लेकिन बॉलीवुड में कहीं पीछ छूट जाते हैं। आइए आज हम आपको साउथ के ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन फिर भी फ्लॉप हुए-
पृथ्वीराज सुकुमारण
पृथ्वीराज सुकुमारण ऐसे को साउथ में हर दिल पर राज करते हैं लेकिन बॉलीवुड में जब वह अइय्या में तो वह सफलता नहीं मिली। इस फिल्म में उनको रानी मुखर्जी के साथ देखा गया था, जो फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
सुदीप
रण और फूंक जैसी फिल्म करने वाले सुदीप भी बॉलीवुड में फैंस के दिलों में घर नहीं कर पाए।एक बार फिर से वह अब सलमान खान की दबंग 3 में खलनायक के रूप में नजर आ सकते हैं।
तमन्ना
बाहूबली जैसी फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली तमन्ना के लिए भी बॉलीवुड खास नहीं रहा। तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में हिम्मतवाला जैसी फिल्म से बिग डेब्यू किया था लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला।
तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन साउथ की कितनी बड़ी अदाकारा हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चला। फिल्म खट्टा मीठा में वह अक्षय कुमार के साथ नजर ई थीं लेकिन फिल्म पर्दे पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी।
राम चरण तेजा
राम चरण तेजा ने जंजीर से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन वो फ्लॉप ही साबित हुए। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी थीं।