अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स, 28 लोगों ने लिखा खुला खत

By मेघना वर्मा | Published: August 20, 2019 07:13 PM2019-08-20T19:13:28+5:302019-08-20T19:15:18+5:30

अनुराग कश्यप की हाल ही में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

28 personalities write open letter in support of Anurag Kashyap | अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स, 28 लोगों ने लिखा खुला खत

अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स, 28 लोगों ने लिखा खुला खत

Highlightsअनुराग कश्यप कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है।अनुराग का कहना था कि उनके और उनके परिवार वालों को लगातार धमकियां मिल रही थीं।

अनुराग कश्यप बीते दिनों अपने ट्वीट डिलीट करने के बाद काफी चर्चा में थे। अनुराग ने ट्विटर छोड़ने पर बताया था कि उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर को डिलीट कर दिया। अब अनुराग को मिल रही इन धमकियों के बाद अब कोलकाता के कई नामी फिल्मेकर्स और डायरेक्टर अनुराग के फेवर में उतरे हैं।

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में अपर्णआ सेन, परण बत्रा चटर्जी, कौशिख सेन और सिंगर अनुपम रॉय  समे 28 हस्तियों ने मिलकर अनुराग कश्यप को सपोर्ट में उतरे हैं। इस लेटर में कहा गया है कि इन धमकियों के कारण अनुराग कश्यप को ट्विटर छोड़ना पड़ गया। वो सभी अनुराग के साथ हैं। 

इस लेटर में हस्तियों ने राजनीति और कॉर्पोर्ट में बैठे लोगों से भी इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक खत में लिखा गया है, 'ये हमारे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को तोड़ रहा है और सभी बातों, बहस और असहमति की आवाज को चुप कराने की कोशिश कर रहा है।'

लेटर में प्रसार भारती के पूर्व भारती के पूर्व सीईओ जौहर सरकार ने हिंसा और असहिष्णुता की संस्कृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका दावा है कि ये भारतीय समाज में खतरनाक तरीके से फैल रहा है। इस लेटर में फिल्ममेकर-एक्टर अपर्णा सेन,  अनुरादा कपूर, अनिर्बन भट्टाचार्य, राजा दासगुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट अनुराधा कपूर, राइटर-एडिटर अंजुम कात्याल, रिसर्चर प्रिया चक्रबर्ती समेत 28 लोगों के साइन हैं।  

बता दें अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ने से पहले लिखा था, 'जब आपके मां-पिता को फोन आने लग जाए और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लग जाए तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा। सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें। ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं।'

अनुराग कश्यप की हाल ही में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी दिखाई दिए हैं।

Web Title: 28 personalities write open letter in support of Anurag Kashyap

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे