2017 को बॉलीवुड इन सीक्वल फिल्मों के लिए याद रखेगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 21, 2017 12:29 IST2017-12-21T12:17:29+5:302017-12-21T12:29:50+5:30

अक्षय से लेकर वरुण तक ने इस साल सीक्वल से धूम मचाई, लेकिन जिस सीक्वल ने सबसे ज्यादा दर्शकों के दिलों में घर किया वह थी बाहुबली2।

2017 is the year of sequels in bollywood | 2017 को बॉलीवुड इन सीक्वल फिल्मों के लिए याद रखेगा

2017 sequel

साल 2017 को बॉलीवुड में सीक्‍वल का साल कहा जाएगा। इस साल सीक्‍वल के नंबर्स देखे जाएं तो एवरेज हर महीने एक सीक्‍वल के रिलीज होने का है। इन सीक्वल में कुछ को दर्शकों से वाहवाही मिली तो कुछ को पूरी तरह से निराशा। अक्षय से लेकर वरुण तक ने इस साल सीक्वल से धूम मचाई, लेकिन जिस सीक्वल ने सबसे ज्यादा दर्शकों के दिलों में घर किया वह थी बाहुबली2। आइए जानते हैं इस साल किन सीक्वल ने फैंस को थिएटर तक ले जाने का काम किया। 

जॉली एलएलबी2

सीक्वल का सिलसिला साल की शुरुआत में अक्षय की फिल्म से हुआ। 10 फरवरी को रिलीज हुई, ये फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल था जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म काफी बड़ी हिट भी साबित हुई।

फुकरे रिटर्न्स

8 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे रिटनर्स को दर्शकों ने जमकर सराहा। फिल्म में फुकरे की आगे की कहानी को पेश किया गया है। ये फिल्म 2 हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में पसंद की जा रही है। अब तक इस फिल्म ने करीब 70 करोड़ की कमाई भी कर ली है।

गोलमाल अगेन

दिवाली के मौके पर गोलमाल सीरीज की फिल्म गोलमाल अगेन भी इसी साल पर्दे पर आई। इसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। पहली बार बॉलीवुड में किसी कॉमेडी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने जमकर पसंद किया। 

जुड़वा2

90 के दशक की सलमान खान की फिल्म जुड़वा को फैंस ने जमकर पसंद किया था। इस साल 29 सितंबर को जुड़वा का सिक्वल पर्दे पर आया। इस बार फिल्म में सलमान की जगह वरूण धवन ने लीड रोल निभाया और दर्शकों ने इसको जमकर पसंद भी किया। ये फिल्म भी डेविड धवन के द्वारा ही निर्देशित की गई थी। 

बाहुबली2

2015 में आई बाहुबली को दर्शकों बेसुमार प्यार मिला, ये फिल्म अपनी अधूरी कहानी के साथ छोड़ दी गई थी। जिसके बाद 28 अप्रैल 2017 को फिल्म के आगे की कहानी को पर्दे पर पेश किया। बाहुबली 2 इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म रही। 

कमांडो2

कमांडो की अपार सफलता के बाद इसी साल पर्दे पर आई कमांडो2 । मार्च में आई कमांडो को दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ये इस साल का पहला सीक्वल था जो फ्लॉप भी रहा।

टाइगर जिंदा है

एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है। 25 दिसंबर को पर्दे पर आएगा, लेकिन इस फिल्म ने आने से पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म रिलीज के पहले ही इसको 100 करोड़ के क्लब में रख दिया गया है। 
 

Web Title: 2017 is the year of sequels in bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे