अक्षय कुमार ने 2 साल पहले लांच की थी ये स्कीम, अब मृतक स्टंटमैन के परिवार को मिले 20 लाख

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 2, 2019 08:42 AM2019-04-02T08:42:01+5:302019-04-02T08:42:01+5:30

खिलाड़ी अक्षय कुमार सामाजिक सराकारों से संबंधित कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं

20 lakh received by stuntmans family after his death from akshay kumars insurance scheme | अक्षय कुमार ने 2 साल पहले लांच की थी ये स्कीम, अब मृतक स्टंटमैन के परिवार को मिले 20 लाख

अक्षय कुमार ने 2 साल पहले लांच की थी ये स्कीम, अब मृतक स्टंटमैन के परिवार को मिले 20 लाख

खिलाड़ी अक्षय कुमार सामाजिक सराकारों से संबंधित कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने न केवल सैनिकों की मदद के लिए ऐप्प लॉन्च किया है, बल्कि फिल्मों में काम करने वाले स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए भी 2017 में एक इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम से हाल ही में उन्होंने एक मृत स्टंटमैन अब्दुल सत्तार मुन्ना के परिवार को 20 लाख रु. की सहायता दी है. दो साल पहले एक मलयालम फिल्म के सेट पर जा रहे अब्दुल की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी.

इसके बाद परिवार की आर्थिक हालत खराब थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज गुलाब ने अक्षय कुमार से सीनियर स्टंट आर्टिस्ट के परिवार के लिए मदद मांगी थी. गुलाब ने बताया कि दो साल पहले तक किसी स्टंटमैन के परिवार को 20 लाख रु. का मुआवजा मिलना नामुमकिन था.

लेकिन अक्षय कुमार द्वारा लगभग 550 स्टंटमैन के लिए शुरू की गई इंश्योरेंस पॉलिसी की वजह से अब्दुल के परिवार को मदद मिली है. गुलाब के अनुसार इंश्योरेंस कंपनियां सिर्फ 18 से 55 साल के लोगों को कवर करती हैं. इंडस्ट्री में करीब 50 एक्शन कोरियोग्राफर्स ऐसे हैं जो 55 साल से ज्यादा उम्र के हैं. उनमें से कई लोग अपने परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य हैं.

गुलाब का कहना है कि अगर कभी काम के दौरान किसी को कुछ हो गया तो उनका परिवार का खर्च कैसे चलेगा. अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में होली के मौके पर उनकी फिल्म 'केसरी' रिलीज हुई थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'गुड न्यूज', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'सूर्यवंशी' आदि प्रमुख हैं.

Web Title: 20 lakh received by stuntmans family after his death from akshay kumars insurance scheme

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे