बॉक्स ऑफिस पर '2.0' का जलवा जारी, 'बागी 2' को पछाड़कर बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 11, 2018 09:59 IST2018-12-11T08:38:10+5:302018-12-11T09:59:45+5:30

2.0 box-office collection day 11: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चल रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है।

20 box-office collection day 11 enthiran 2 0 rajinikanth 2 point 0 akshay kumar 600 crore | बॉक्स ऑफिस पर '2.0' का जलवा जारी, 'बागी 2' को पछाड़कर बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर '2.0' का जलवा जारी, 'बागी 2' को पछाड़कर बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चल रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है। फिल्म एक के बाद एक नया कारनामा अपने नाम करते जा रही है। केवल 11 दिनों में ही ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ धमकी है।

दूसरे हफ्ते के रविवार में इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए ये स्थान अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 166.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। नोट करने वाली बात ये है कि ये महज हिंदी भाषा में हुई फिल्म की कमाई का आंकड़ा है। इससे पहले वर्ल्डवाइड स्तर पर ये फिल्म पहले ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई  फिल्म 'बागी 2' ने कुल 165.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।


बता दें कि अक्षय कुमार ने अब तक अपने पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ थाय़ इसके अलावा ग्रॉस कमाई के मामले में 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के बाद '2.0' दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। दुनिया के कई देशों में फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिला है। यहां तक कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दर्शक भी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और रजनीकांत तथा अक्षय की एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं।

शंकर के निर्देशन में बनी '2.0' के वीएफएक्स और ग्राफिक्स पर बहुत काम किया गया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रु. यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में कुल 6800 स्क्र ीन्स पर रिलीज हुई है. यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'एंथिरन' (रोबोट) की सीक्वल है।
 

English summary :
Superstar Rajinikanth and Akshay Kumar's latest movie '2.0' is roaring at the box office. 2.0 was released on 29th November'2018. 2.0 is really appreciated for it's VFX and Superstar Rajinikanth and Akshay Kumar performance. 2.0 box office collections latest updates in hindi on day 11.


Web Title: 20 box-office collection day 11 enthiran 2 0 rajinikanth 2 point 0 akshay kumar 600 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे