लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: तालिबानी राज के दो साल बाद अफगानिस्तान में हालात बदतर

By शोभना जैन | Updated: August 19, 2023 16:05 IST

एक विशेषज्ञ के आकलन के अनुसार फिलहाल तालिबान को अपनी ताकत को चुनौती देने वाला कोई नजर नहीं आता है। अर्थव्यवस्था के बुरे हाल में होने के बावजूद, तालिबान ने देश को किसी तरह थाम रखा है।

Open in App
ठळक मुद्देतालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए हुए दो साल हो गए है। ऐसे में तालिबान ने 15 अगस्त को अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई है। तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में महिलाओं से लगभग सभी अधिकार छिन लिए गए है।

काबुल:अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने वहां अमेरिका और नाटो समूह की दो दशकों की मौजूदगी के बाद देश पर अपना कब्जा कर लेने की दूसरी वर्षगांठ गत 15 अगस्त को धूम-धड़ाके से मनाई, इस मौके पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया. 

तालिबान ने छिने महिलाओं के सभी अधिकार

लेकिन अफगानिस्तान पर कब्जे के वक्त विश्व समुदाय से किए गए तमाम वादों की धज्जियां उड़ाकर इस बार भी तालिबान-2 ने महिलाओं के सारे अधिकार छीन लिए हैं. इन औरतों और मासूम बच्चियों ने तमाम आशंकाओं के बावजूद उन अंधेरी रातों में उम्मीद की जो लौ जला रखी थी, वह धीरे-धीरे बुझती जा रही है. आम नागरिक आर्थिक तबाही के बीच दो जून की रोटी तक न जुटा पाने की बेबसी झेल रहा है. 

दुनिया ने तालिबान से कैसे रिश्ते रखे है

हालांकि दुनिया के किसी भी देश ने तालिबान सरकार को अभी तक मान्यता नहीं दी है, अलबत्ता भारत सहित कई देशों ने समावेशी सरकार की जरूरत पर बल देते हुए वहां विकास कार्यों को जनहित की भावना से जारी रखते हुए तालिबान शासन के साथ कामकाजी रिश्ते बहाल किए हैं. 

अमेरिकी और नाटो सेनाओं की वापसी के बाद सत्ता में लौटने वाले तालिबान ने अपनी जड़ें अच्छे से जमा ली हैं. लेकिन सवाल है कि लगातार बदतर होते हालात और अनिश्चय की स्थिति के बाद आगे का रास्ता क्या है?

तालिबान पर क्या कहते है जानकार

एक विशेषज्ञ के आकलन के अनुसार फिलहाल तालिबान को अपनी ताकत को चुनौती देने वाला कोई नजर नहीं आता है. अर्थव्यवस्था के बुरे हाल में होने के बावजूद, तालिबान ने देश को किसी तरह थाम रखा है. अमीर देशों से निवेश की बातचीत भी चल रही है. 

यह तब है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान को औपचारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है. जहां तक आंतरिक सुरक्षा का सवाल है, इस्लामिक स्टेट जैसे हथियारबंद गुट पर लगाम लगाने की कोशिशों के साथ ही तालिबान ने भ्रष्टाचार और अफीम उत्पादन से जूझने का दावा भी किया है.

भारत के साथ कैसे है तालिबान के रिश्ते

अगर भारत के साथ तालिबानी रिश्तों की बात करें तो भारत को सावधानीपूर्वक वहां ‘प्रमुख स्टेक होल्डर’ बने रहना चाहिए. इसका एक लाभ यह भी होगा कि अफगानिस्तान में रहकर भारत विरोधी आतंकी गतिविधियां चलाने वाले आतंकी तत्वों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

तालिबान से बिफरा हुआ है पाकिस्तान

वैसे भी कभी तालिबान का बड़ा खैरख्वाह रहा पाकिस्तान अब तालिबान से बिफरा हुआ है, वह वहां सक्रिय आतंकी तत्वों को अपने आतंकी संगठनों को शह देने का आरोप लगा रहा है. उधर अफगानिस्तान अब चीन, रूस जैसे ताकतवर देशों और अनेक इस्लामी देशों से भी निवेश के लिए तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमेसी में समीकरण कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

टॅग्स :तालिबानअफगानिस्तानUSA
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्राइम अलर्टAnmol Bishnoi News Updates: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अब तक 26 अरेस्ट, अप्रैल 2024 में सलमान खान आवास पर गोलीबारी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

विश्व अधिक खबरें

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू