लाइव न्यूज़ :

मजबूत इरादों से ही मिलती है सुनीता जैसी सफलता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 24, 2025 08:38 IST

हमारी कल्पना शक्ति बहुत विशाल होती है और इसी के दम पर हम बहुत उम्मीदें भी रख लेते हैं.

Open in App

किरण चोपड़ा

इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत की बेटियों ने देश और विदेश में हमारा नाम रोशन किया है लेकिन कुछ उपलब्धियां ऐसी हैं जो पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बन चुकी हैं. एक ऐसी ही हमारी बेटी है सुनीता विलियम्स, जिसने अंतरिक्ष की दुनिया में ऐसा रिकॉर्ड स्थापित किया है कि पूरी दुनिया उससे कुछ सीखने के लिए उतावली है. एक बार नहीं तीन बार अंतरिक्ष जाना और सुरक्षित लौटकर आना और वह भी तब जबकि हमारे देश की पहली बेटी कल्पना चावला अंतरिक्ष से लौटते समय हादसे का शिकार हो गई हों.

महज 8 दिन के लिए अंतरिक्ष जाना और फिर वहां 286 दिन परिस्थितियों में फंसने के बाद वापस लौटना काम आसान नहीं है. भारत की बेटी अंतरिक्ष परी बन चुकी है. उपलब्धि हासिल करने के साथ-साथ बड़ी चुनौतियां झेलना और आगे भी झेलने के लिए तैयार रहना आसान काम नहीं है.

मजबूत जज्बा चाहिए. किसी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर या अपनी यात्रा के दौरान 10-12 घंटे फंसने पर हम लोग कितना असहज हो जाते हैं लेकिन नौ महीने से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष की दुनिया में रहना! कितनी मजबूत शक्ति सुनीता ने दिखाई होगी, यह एक आम बात नहीं. देश की बेटियां इस जुझारू और चट्टान जैसे दिल वाली सुनीता से सीख सकती हैं.  

जब नासा ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए अपनी तैयारियों को  अंजाम देना शुरू किया तो सुनीता विलियम्स की कल्पना शक्ति कितनी मजबूत रही होगी कि उसने इसे व्यवहार में उतारते हुए खुद को एक दावेदार बताया. कितने लंबे-चौड़े इंटरव्यू और टेस्ट हुए होंगे जिसके दम पर उसका चयन हुआ. जीवन में कुछ करना है तो मजबूत इरादों के दम पर एक इंसान सब कुछ पा सकता है, अगर वह सुनीता विलियम्स को आदर्श मान ले तो. हमारी कल्पना शक्ति बहुत विशाल होती है और इसी के दम पर हम बहुत उम्मीदें भी रख लेते हैं.

हमारा इसरो यानी कि इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन चंद्रमा तक पहुंच चुका है, 1984 में हमारे राकेश शर्मा अंतरिक्ष तक पहुंच चुके हैं, अब हमारे देशवासियों को अंतरिक्ष ले जाने की दिशा में नासा की तर्ज पर और भी बहुत कुछ किया जाए तो देश के लिए यह एक अच्छी संभावनाओं के द्वार खोलेगा. सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा, जो कि बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण रही है, के बारे में सब जान चुके हैं लेकिन मानव की अंतरिक्ष के लिए सोच और एक दूसरी दुनिया में रहकर पृथ्वी की तरह खुद को कठिन ढांचे में डालकर जीना आसान नहीं है.

सुनीता जहां गौरव का केंद्र है वहीं वैज्ञानिकों के लिए एक खोज का विषय भी है कि उसने यह कठिनतम यात्रा किस फौलादी जज्बे के दम पर पाई. मैं इसे देश की उपलब्धि भी मानती हूं और पूरी नारी जाति के लिए सम्मान और गौरव का केंद्र बनने पर सुनीता विलियम्स को अपनी लेखनी समर्पित करती हूं और यही कहती हूं कि सुनीता तुम्हारी जय हो.

टॅग्स :नासासाइंटिस्टसाइंस न्यूज़
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

भारतमिथकों की कहानियां और मानव उत्पत्ति का विज्ञान

विश्वदर्शक तो हम बन गए, मगर सर्जक के सुख को गंवा दिया !

भारतVIDEO: इसरो ने श्रीहरिकोटा से सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 लॉन्च किया

भारतखगोल भौतिक विज्ञानी जयंत नारलीकर को ‘विज्ञान रत्न पुरस्कार’, 8 विज्ञान श्री, 14 विज्ञान युवा और एक विज्ञान टीम पुरस्कार की भी घोषणा, देखिए लिस्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO