लाइव न्यूज़ :

रमेश ठाकुरः अमेजन की आग जलवायु संकट को और गहराएगी 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 29, 2019 14:18 IST

अमेजन के जंगल विश्व जगत के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट में गिने जाते हैं. इन जंगलों का सुरक्षित रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इनसे संसार भर की धरती को बीस से पच्चीस फीसदी ऑक्सीजन प्राप्त होता है.

Open in App
ठळक मुद्देसमूचा विश्व पिछले दो पखवाड़े से दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से चिंतित है. आग पर काबू पाने के लिए तमाम परंपरागत और आधुनिक तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सभी विफल साबित हो रहे हैं. आग रुकने के बजाय और भड़क रही है.

रमेश ठाकुरसमूचा विश्व पिछले दो पखवाड़े से दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से चिंतित है. आग पर काबू पाने के लिए तमाम परंपरागत और आधुनिक तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सभी विफल साबित हो रहे हैं. आग रुकने के बजाय और भड़क रही है.

अमेजन के जंगल विश्व जगत के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट में गिने जाते हैं. इन जंगलों का सुरक्षित रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इनसे संसार भर की धरती को बीस से पच्चीस फीसदी ऑक्सीजन प्राप्त होता है. अमेजन के जंगलों में आग यदा-कदा लगती ही रहती है लेकिन इस बार घटना इतनी बड़ी हो गई कि ब्राजील के आसमान में चारों तरफ धुंध और कालिमा दिखाई पड़ रही है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी हैं. कई शहरों में अंधेरा छाया हुआ है.

अमेजन के वर्षावनों में लगी भीषण आग पर संयुक्तराष्ट्र, अमेरिका, भारत, चीन, फ्रांस आदि देशों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उनकी चिंता सौ फीसदी वाजिब है. दरअसल मौजूदा समय में पूरा संसार जलवायु संकट की समस्या से आहत है. इस घटना को वैश्विक संकट करार दिया जा चुका है.  

विगत कुछ वर्षों से अमेजन के जंगलों में आग की घटनाएं बहुत बढ़ी हैं. इसी साल जनवरी से लेकर अगस्त तक आग की छिटपुट करीब 75,000 घटनाएं घटीं. हालांकि उन पर समय रहते काबू पा लिया गया था. पिछले साल भी करीब 39,759 घटनाएं हुई थीं. अमेजन में आग के लिए किसानों द्वारा लकड़ी काटने और शिकारियों द्वारा शिकार करने की घटनाओं को मुख्य कारण बताया गया है. 

हमारे यहां उत्तराखंड के जंगलों में भी कमोबेश ऐसी ही आग की घटनाएं प्रत्येक साल घटती हैं. पर इतना विकराल रूप नहीं देखने को मिलता. हिंदुस्तान के जंगलों में ज्यादातर पशु तस्कर आग की घटनाओं को जन्म देते हैं. हाथी के दांतों की बड़े स्तर पर तस्करी होती है. हाथी जिन स्थानों पर ज्यादा पाए जाते हैं तस्कर वहां आग लगा देते हैं. आग की चपेट में आकर हाथी हताहत हो जाते हैं. उसके बाद तस्कर हाथियों के दांत निकाल लेते हैं. 

आग की लपटें जंगलों में रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचाती हैं. ब्राजील के अमेजन जंगलों में जीव-जंतुओं के अलावा वनस्पतियों की बहुतायत है. वहां भड़की आग सभी को नष्ट करती हुई आगे बढ़ रही है. वनस्पति व जीव जंतुओं की करीब चालीस लाख प्रजातियों और पंद्रह लाख मूलनिवासियों के आवास वाले अमेजन बेसिन के जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए यह आग बेहद चिंताजनक है. 

टॅग्स :भीषण आग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड हादसा नहीं, लापरवाही

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं