लाइव न्यूज़ :

योगेश कुमार गोयल का ब्लॉगः प्रत्येक प्राणी के प्रति दयाभाव रखने का संदेश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 19, 2019 12:50 IST

भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन और उनके विचार आज ढाई हजार से अधिक वर्षो के बेहद लंबे अंतराल बाद भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उनके प्रेरणादायक जीवन दर्शन का जनजीवन पर अमिट प्रभाव रहा है. हिंदू धर्म में जो अमूल्य स्थान चार वेदों का है, वही स्थान बौद्ध धर्म में ‘पिटकों’ का है, जो तीन प्रकार के हैं - विनय पिटक, सुत्त पिटक तथा अभिधम्म पिटक. इनमें भगवान बुद्ध के उपदेश संग्रहीत हैं.

Open in App

योगेश कुमार गोयल563 ईसा पूर्व वैशाख मास की पूर्णिमा को लुम्बिनी वन में शाल के दो वृक्षों के बीच एक राजकुमार ने उस समय जन्म लिया, जब उनकी मां कपिलवस्तु की महारानी महामाया देवी अपने पीहर देवदह जा रही थीं और रास्ते में ही उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. इस राजकुमार का नाम रखा गया सिद्धार्थ, जो आगे चलकर गौतम बुद्ध के नाम से विख्यात हुए.

भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन और उनके विचार आज ढाई हजार से अधिक वर्षो के बेहद लंबे अंतराल बाद भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उनके प्रेरणादायक जीवन दर्शन का जनजीवन पर अमिट प्रभाव रहा है. हिंदू धर्म में जो अमूल्य स्थान चार वेदों का है, वही स्थान बौद्ध धर्म में ‘पिटकों’ का है, जो तीन प्रकार के हैं - विनय पिटक, सुत्त पिटक तथा अभिधम्म पिटक. इनमें भगवान बुद्ध के उपदेश संग्रहीत हैं.

भगवान बुद्ध जब उपदेश देते जगह-जगह घूमते तो कुछ लोग उनका खूब आदर-सत्कार करते तो कुछ उन्हें भला-बुरा बोलकर खरी-खोटी भी सुनाते. लेकिन वे सदैव शांतचित्त रहते. एक बार वे भिक्षाटन के लिए शहर में निकले और उच्च जाति के एक व्यक्ति के घर के समीप पहुंचे ही थे कि उस व्यक्ति ने उन पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि नीच, तुम वहीं ठहरो, मेरे घर के पास भी मत आओ.

बुद्ध ने उससे पूछा, ‘‘भाई, यह तो बताओ कि नीच आखिर होता कौन है और कौन-कौनसी बातें किसी व्यक्ति को नीच बताती हैं?’’उस व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘‘मैं नहीं जानता.’’

इस पर भगवान बुद्ध ने बड़े प्यार भाव से उस व्यक्ति को समझाते हुए कहा, ‘‘जो व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से ईष्र्या करता है, उससे वैर भाव रखता है, किसी पर बेवजह क्रोध करता है, निरीह प्राणियों पर अत्याचार या उनकी हत्या करता है, वही व्यक्ति नीच होता है. जब कोई किसी पर चिल्लाता है या उसे अपशब्द कहता है अथवा उसे नीच कहता है तो ऐसा करने वाला व्यक्ति ही वास्तव में नीचता पर उतारू होता है क्योंकि असभ्य व्यवहार ही नीचता का प्रतीक है.’’  

भगवान बुद्ध के तर्को से प्रभावित हो वह व्यक्ति उनके चरणों में गिरकर उनसे क्षमायाचना करने लगा. बुद्ध ने उसे उठाकर गले से लगाया और उसे सृष्टि के हर प्राणी के प्रति मन में दयाभाव रखने तथा हर व्यक्ति का सम्मान करने का मूलमंत्न देकर वे आगे निकल पड़े.

टॅग्स :गौतम बुद्ध
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठBuddha Purnima 2025: युद्ध को मानवता के लिए अनावश्यक दु:ख मानते थे बुद्ध, शांति, करुणा और अहिंसा के प्रतीक

पूजा पाठब्लॉग: अपने-अपने कर्मों के लिए हम खुद ही होते हैं जिम्मेदार

भारतदेश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- हमारे लोकतंत्र में बुद्ध के संदेशों की झलक मिलती है

पूजा पाठBuddha Purnima Wishes 2023: बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर इन कोट्स, मैसेज, स्टेटस और इमेज से दें अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई

भारतस्वर्गीय लामा ताकलुंग सेतरुंग रिनपोचे के अवतार के रूप में साढ़े 4 साल के बच्चे को चुना गया

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय