पश्चिम बंगाल चुनावः सर्वे में टीएमसी आगे है, देखें आंकड़े

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 16, 2021 19:21 IST2021-02-16T19:19:36+5:302021-02-16T19:21:58+5:30

सीएनएक्स के सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 294 में से 151 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

West Bengal elections 2021 TMC survey bjp congress cm mamata banerjee total seat 294 | पश्चिम बंगाल चुनावः सर्वे में टीएमसी आगे है, देखें आंकड़े

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Highlightsसर्वे के अनुसार भाजपा के खाते में 117 सीट आती दिख रही है.लेफ्ट और कांग्रेस के खाते में 24 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.टीएमसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तब भी क्या बीजेपी सरकार बना लेगी?

चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक प्रबंधन में अब सर्वे की भी बड़ी भूमिका है. इसका फायदा चुनाव में अच्छा खासा होता है, राजनीति से अनभिज्ञ और असमंजस में पड़े मतदाताओं को इसके जरिए मनचाही दिशा दी जा सकती है.

ज्यों-ज्यों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, त्यों-त्यों सर्वे भी आने लगे हैं. पहले चरण के सर्वे में टीएमसी को सत्ता में वापसी करता दिखाया जा रहा है, लेकिन अगले सर्वे में बीजेपी को आगे कर दिया जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. ताजा सर्वे पर भरोसा करें तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बेहतर स्थिति में बताया जा रहा है, लेकिन सत्ता पर कब्जा तो टीएमसी का रहेगा, मतलब- वहां बीजेपी इतनी मजबूत हो चुकी है कि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिलेंगे.

यदि सर्वे में इसी तरह की बढ़त मिलती रही तो अगले सर्वे तक बीजेपी की सरकार भी बन सकती है. ताजा सर्वे बताते हैं कि बीजेपी के मतदाता आधार में वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन, इतना होने के बावजूद सीटों के हिसाब-किताब में बीजेपी पीछे छूट रही है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं. जहां, टीएमसी को 150 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी 115 से अधिक सीटें लेकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है, अलबत्ता, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को करीब 25 सीटें मिलने का अंदाजा है.

जाहिर है, सर्वे पर भरोसा करें तो टीएमसी भले ही सबसे आगे नजर आ रही है, किन्तु पिछले चुनाव के मुकाबले वह बहुमत के किनारे पर है, अर्थात- जरा सा बदलाव हुआ तो सरकार हाथ से निकल सकती है. परन्तु, बड़ा सवाल यह है कि यदि टीएमसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तब भी क्या बीजेपी सरकार बना लेगी?

Web Title: West Bengal elections 2021 TMC survey bjp congress cm mamata banerjee total seat 294

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे