लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: गठबंधन की राजनीति में क्या 25 वर्षों में हुआ हासिल ?

By कृष्ण प्रताप सिंह | Updated: July 13, 2023 14:37 IST

देश में गठबंधन की जिस राजनीति को भाजपा द्वारा 1998 में 13 घटक दलों के साथ मिलकर बनाए गए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से शुरू माना जाता है और पिछले दिनों जिसके 25 साल पूरे हुए हैं

Open in App

नीति, कार्यक्रम व सिद्धांत के आधार पर सबसे दीर्घकालिक गठबंधन और सत्ता संचालन का वामपंथी दलों का पश्चिम बंगाल का रिकॉर्ड आज भी अटूट है, लेकिन चूंकि अब वे न तीन में रह गए हैं, न तेरह में इसलिए उसकी चर्चा तक नहीं होती।

दूसरी ओर देश में गठबंधन की जिस राजनीति को भाजपा द्वारा 1998 में 13 घटक दलों के साथ मिलकर बनाए गए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से शुरू माना जाता है और पिछले दिनों जिसके 25 साल पूरे हुए हैं, उसका तकिया सत्ताकांक्षी दलों की तात्कालिक जरूरतों पर होने के कारण ज्यादातर समय वह राजनीतिक मतलबपरस्ती का ही पर्याय बनी रही है. उसका कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम रहा भी तो बस ऊपर ऊपर ही।

अलबत्ता, धीरे-धीरे करके उसने एक ‘गठबंधन धर्म’ विकसित कर लिया था और निष्ठापूर्वक उसका पालन करती थी. बाद के वर्षों में कांग्रेस ने अकेले दम पर उसे हराना मुमकिन न देख संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) बनाया।

निस्संदेह, क्षेत्रीय दलों से कांग्रेस का गठबंधन इस अर्थ में कठिन था कि उनमें ज्यादातर कांग्रेस का विरोध करते हुए अस्तित्व में आए थे और गैरकांग्रेसवाद में यकीन करते थे. उन सबमें कांग्रेस और उसकी संस्कृति का अक्स दिखाई देता था, सो अलग. ऐसे में यह चमत्कार ही था कि कांग्रेस भाजपा के आकलन को झुठलाकर संप्रग बनाने और उसकी बिना पर भाजपा को दो-दो चुनाव हराकर दस साल तक सत्ता में आने में सफल रही.

उसने राजग की तब तक वापसी नहीं होने दी, जब तक उसे नरेंद्र मोदी का ‘महानायकत्व’ नहीं मिल गया. यह ‘महानायकत्व’ गठबंधन की राजनीति के लिए अप्रत्याशित टर्निंग प्वाइंट सिद्ध हुआ क्योंकि उसकी बिना पर जैसे ही भाजपा को केंद्र में खुद केे दम पर बहुमत मिला, उसनेे राजग को ठंडे बस्ते में डाल दिया. 

आज राजग की धरती अपनी धुरी पर पूरे 360 अंश घूम गई है और कई घटक दल उसे उसके हाल पर छोड़ गए हैं. इनमें भाजपा की सबसे पुरानी गठबंधन सहयोगी शिवसेना के साथ अकाली दल और जनता दल (यूनाइटेड) भी शामिल हैं. अलबत्ता, अब महाराष्ट्र में विभाजित शिवसेना का एक गुट उसके साथ सत्ता में है. 

नतीजा यह है कि खुद को ‘तीसरी शक्ति’ मानने वाले कई क्षेत्रीय दल अब कांग्रेस की ही तरह भाजपा को लेकर भी असहज रहने लगे हैं.जाहिर है कि गठबंधन की राजनीति के मामले में देश एक बार फिर वहीं पहुंच गया है, 1998 में जहां से चला था. 

भाजपा और कांग्रेस कहें कुछ भी और एक-दूजे के जवाब में गठबंधन की कैसी भी तैयारी क्यों न करें, वे मतदाताओं का ध्रुवीकरण भाजपा व कांग्रेस के बीच ही चाहती हैं.

टॅग्स :कांग्रेसBJPजेडीयूआरजेडीभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़ ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह