लाइव न्यूज़ :

वेद प्रताप वैदिक का ब्लॉग: अंग्रेजी के वर्चस्व का खामियाजा

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 11, 2021 11:38 IST

नरेंद्र मोदी को पहली बार मैंने यह कहते सुना है कि हर प्रदेश में एक मेडिकल कॉलेज और एक तकनीकी कॉलेज उसकी अपनी भाषा में क्यों नहीं हो सकता है? पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्नी डॉ. हर्षवर्धन ने मुझसे कई बार वादा किया कि वे मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करेंगे लेकिन अब तो प्रधानमंत्री ने भी कह दिया है.

Open in App

स्वतंत्र भारत को अंग्रेजी ने कैसे अपना गुलाम बना रखा है, इसका पता मुझे मंगलवार को इंदौर में चला. वहां के अखबारों में खबर थी कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए 8600 सफाईकर्मियों को संदेश भेजे गए थे लेकिन उनमें से सिर्फ 1651 ही पहुंचे. बाकी को समझ में ही नहीं आया कि संदेश क्या था?

ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि वह संदेश अंग्रेजी में था. अंग्रेजी की इस मेहरबानी के कारण पांच टीका-केंद्रों पर एक भी आदमी नहीं पहुंचा. भोपाल में भी मुश्किल से 40 प्रतिशत लोग ही टीका लगवाने पहुंच सके.

कोरोना वायरस का टीका तो जीवन-मरण का सवाल है, वह भी अंग्रेजी के वर्चस्व के कारण देश के 80-90 प्रतिशत लोगों को वंचित कर रहा है तो जरा सोचिए कि जो जीवन-मरण की तात्कालिक चुनौती नहीं बनते हैं, ऐसे महत्वपूर्ण मसले अंग्रेजी के कारण कितने लोगों का कितना नुकसान करते होंगे? 

आजादी के 74 साल बाद भी भारतीय लोकतंत्न को अंग्रेजी ने जकड़ रखा है. भारत में ही अंग्रेजी ने एक बनावटी भारत खड़ा कर रखा है. यह नकली तो है ही, नकलची भी है, ब्रिटेन और अमेरिका की नकल करनेवाला. यह देश के 10-15 प्रतिशत मट्ठीभर लोगों के हाथ का खिलौना बन गया है. ये लोग कौन हैं? ये शहरी हैं, ऊंची जाति के हैं, संपन्न हैं, शिक्षित हैं.

इनके भारत का नाम ‘इंडिया’ है. एक भारत में दो भारत हैं. जिस भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, वह विपन्न, अल्प-शिक्षित है, पिछड़ा है, ग्रामीण है, श्रमजीवी है. भारत में आज तक बनी किसी सरकार ने इस सड़ी-गली गुलाम व्यवस्था को बदलने का दृढ़ संकल्प नहीं दिखाया.

मैंने अब से 55 साल पहले इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का शोधग्रंथ हिंदी (मातृभाषा) में लिखने का आग्रह किया तो मुझे वहां से निकाल दिया गया. कई बार संसद में हंगामा हुआ.

अंत में मेरी विजय हुई लेकिन वह ढर्रा आज भी ज्यों-का-त्यों चल रहा है. सारे देश में आज भी उच्च अध्ययन और शोध अंग्रेजी में ही होता है. दुनिया के किसी भी संपन्न और महाशक्ति-राष्ट्र में ये काम विदेशी भाषा में नहीं होते.

इस संदर्भ में नरेंद्र मोदी को पहली बार मैंने यह कहते सुना है कि हर प्रदेश में एक मेडिकल कॉलेज और एक तकनीकी कॉलेज उसकी अपनी भाषा में क्यों नहीं हो सकता? पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्नी डॉ. हर्षवर्धन ने मुझसे कई बार वादा किया कि वे मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करेंगे लेकिन अब तो प्रधानमंत्री ने भी कह दिया है. अब देर क्यों?

टॅग्स :हिन्दीभारतकोरोना वायरसइंदौरनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद