वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी जरा सोचें?

By वेद प्रताप वैदिक | Published: October 3, 2018 05:41 PM2018-10-03T17:41:13+5:302018-10-03T18:38:10+5:30

भारत-पाक संबंध सुधरेंगे कैसे? बातचीत और भेंट तो भंग हो गई और अब दौर चला है, तू-तू-मैं-मैं का। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मैं जानता हूं।

Sushma Swaraj Minister of External affairs pakistan imran khan qureshi | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी जरा सोचें?

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी जरा सोचें?

भारत-पाक संबंध सुधरेंगे कैसे? बातचीत और भेंट तो भंग हो गई और अब दौर चला है, तू-तू-मैं-मैं का। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मैं जानता हूं। उन्होंने आतंकवाद को लेकर जिस तरह का भाषण संयुक्त राष्ट्र में दिया है, वैसी आशंका मुङो नहीं थी। वे अपने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी आगे निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चार साल पहले पेशावर के एक फौजी स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले में जो डेढ़ सौ बच्चे मारे गए थे, वह हमला भारत ने करवाया था। उन्होंने बलूचिस्तान में हो रही खलबली के लिए कुलभूषण जाधव को जिम्मेदार ठहराया है। 

उन्होंने एक और हास्यास्पद बात कह दी। कह दिया कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद के पैदा होने और फैलने का कारण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का फासीवाद है। कुरैशी जैसे अनुभवी और समझदार विदेश मंत्री ने ऐसा भाषण देकर अपना मजाक बनवा लिया है। क्या वे भूल गए कि 2014 में जब पेशावर के स्कूली बच्चे मारे गए तो हमारी संसद के दोनों सदनों ने उसके विरु द्ध निंदा-प्रस्ताव पारित किए थे और सारे भारत के स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया था। 

इसी प्रकार 2017 में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोदी ने एक घायल फिलिस्तीनी औरत का फोटो दिखाकर उसे कश्मीरी औरत बता दिया था। क्या पाकिस्तान इस तथ्य से इंकार कर सकता है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 132 आतंकवादी और 22 आतंकी संगठन पाकिस्तान में पल रहे हैं और सक्रिय हैं? सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र के अपने भाषण में बिल्कुल सही मांग की है कि वह जल्दी से जल्दी आतंकवाद की परिभाषा करे और दक्षिण एशिया को आतंकवाद से मुक्त करे। 

मेरी राय यह है कि सुषमा-कुरैशी भेंट को तय करने और रद्द करने, दोनों में भारत सरकार ने जल्दबाजी दिखाई है लेकिन इमरान और कुरैशी ने भी कोई कमी नहीं की है। यदि वे दोनों थोड़े संयम का परिचय देते और थोड़ा वक्त गुजरने देते तो शायद वार्ता का सिलसिला फिर चल पड़ता। 

Web Title: Sushma Swaraj Minister of External affairs pakistan imran khan qureshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे