लाइव न्यूज़ :

शिवाकांत बाजपेयी का ब्लॉगः खादी से अब हम सबको जोड़ें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: October 8, 2018 04:31 IST

वर्तमान में खादी को और प्रोत्साहन की आवश्यकता है और यह वही समय है कि जब केंद्र और राज्य सरकारों को खादी ग्रामोद्योग आयोग की उस सलाह को स्वीकार कर लेना चाहिए कि सभी शासकीय कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन खादी के वस्त्र पहन कार्यालय आना चाहिए

Open in App

डॉ. शिवाकांत बाजपेयी

हाल ही में गांधी जयंती मनाई गई। गांधीजी का संदर्भ आते ही खादी का नाम भी आ ही जाता है। कभी खादी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक माना जाता था, किंतु आज वह अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है। देश भर में खादी ग्रामोद्योग के नाम से खुले स्टोर सबसे बड़ी ‘स्टोर चेन’ मानी जाती है। ऐसे भी लोग हैं जो यह मानते हैं कि वर्तमान में फैशन का दौर खादी के इस्तेमाल को नई ऊंचाइयां दे रहा है। वस्तुत: खादी का प्रचलन तो हमेशा ही था, अब यह फैशन में भी दिखाई दे रही है। लेकिन खादी पर गांधीजी के  दर्शन को आगे बढ़ाने की कोशिशें समय के साथ न केवल कम, बल्कि कमजोर भी हुई हैं।

इतिहास इस बात का गवाह है कि हमारी आजादी में चरखे और खादी की भूमिका सत्याग्रह, स्वराज और स्वदेशी से कम नहीं थी। यह सिर्फ पहनने वाला परिधान नहीं, बल्कि आजादी का बाना था और पहनने वाला स्वतंत्रता सेनानी।  जिसका अभिमान सहित एक ही लक्ष्य होता था केवल आजादी।  बापू ने अपनी आत्मकथा, सत्य के प्रयोग में खादी के जन्म की रोचक कहानी का वर्णन किया है। 

गांधीजी के अनुसार - ‘मुझे याद नहीं पड़ता कि सन् 1908 तक मैंने चरखा या करघा कहीं देखा हो। फिर भी मैंने ‘हिंद-स्वराज’ में यह माना था कि चरखे के जरिए हिंदुस्तान की कंगाली मिट सकती है और यह तो सबके समझ सकने जैसी बात है कि जिस रास्ते भुखमरी मिटेगी, उसी रास्ते स्वराज्य मिलेगा। सन् 1915 में मैं दक्षिण अफ्रीका से हिंदुस्तान वापस आया, तब भी मैंने चरखे के दर्शन नहीं किए थे। आश्रम के खुलते ही उसमें करघा शुरू किया था। 

काठियावाड़ और पालनपुर से करघा मिला और एक सिखाने वाला आया। उसने अपना पूरा हुनर नहीं बताया। परंतु मगनलाल गांधी शुरू किए हुए काम को जल्दी छोड़ने वाले न थे। उनके हाथ में कारीगरी तो थी ही। इसलिए उन्होंने बुनने की कला पूरी तरह समझ ली और फिर आश्रम में एक के बाद एक नए-नए बुनने वाले तैयार हुए। ।।हमने देखा कि जब तक हाथ से कातेंगे नहीं, तब तक हमारी पराधीनता बनी रहेगी।’

यही है खादी के जन्म की कहानी। आज देश के लगभग सभी राज्यों में भिन्न-भिन्न प्रकार से खादी के पश्चिमी एवं देशी वस्त्रों का निर्माण किया जाता है। खादी कुछ धागों से बुना कपड़ा मात्र नहीं था, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता का जयघोष था, जहां पर बिना वर्ण-भेद, अमीर-गरीब सभी खादी धारण करते थे। अर्थात खादी ने न केवल समरसता और एकता का भाव जागृत किया, बल्कि देश में हाथ से बने कपड़ों के व्यापार का द्वार खोल दिया था। 

हालांकि वर्तमान में खादी को और प्रोत्साहन की आवश्यकता है और यह वही समय है कि जब केंद्र और राज्य सरकारों को खादी ग्रामोद्योग आयोग की उस सलाह को स्वीकार कर लेना चाहिए कि सभी शासकीय कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन खादी के वस्त्र पहन कार्यालय आना चाहिए, ताकि खादी को प्रोत्साहित किया जा सके और बुनकरों की भी सहायता हो सके। आइए हम सभी खादी को पहनने की शुरुआत करें ताकि हम भी आजादी की कड़ियों से खुद को जोड़ सकें, जिससे यह हम सबकी खादी बन जाए।

टॅग्स :महात्मा गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतराहुल गांधी नहीं हो सकते जननायक?, तेज प्रताप यादव ने कहा-कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी में कैसे शामिल कर सकते

कारोबारMake In India: आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लौटना होगा स्वदेशी की ओर, स्वदेशी 2.0 का समय

भारतGandhi Jayanti 2025: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, कहा, 'हम उनके बताए रास्ते पर चलते रहेंगे'

भारत अधिक खबरें

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतमहा विकास आघाड़ी के लिए नगर निगम से पहले खतरे की घंटी?, सुप्रिया सुले ने कहा-दलबदल करके भाजपा में शामिल हुए लोगों के कारण जीत?

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है