लाइव न्यूज़ :

शशांक द्विवेदी का ब्लॉग: भारत के तरकश में जुड़ा एक और बड़ा तीर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 10, 2020 14:30 IST

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ये भारत की ऊंची छलांग है क्योंकि दुश्मन देश इसे डिटेक्ट नहीं कर सकते, ये परमाणु बम की तरह युद्ध में गेम चेंजर है. इसमें दुश्मन को रिएक्ट करने का मौका ही नहीं मिलेगा.

Open in App

एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक का सफल परीक्षण कर लिया है, जो हवा में ध्वनि की गति से छह गुना तेज गति से दूरी तय करने में सक्षम है. अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा ऐसा देश बन गया है, जिसने खुद की हाइपरसोनिक तकनीक विकसित कर ली है और इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया है.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा तट के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कॉम्प्लेक्स से मानव रहित स्क्रैमजेट हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण किया. हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए यह परीक्षण एक बड़ा कदम है. इस तकनीक के सफल परीक्षण के बाद ध्वनि की रफ्तार से छह गुना ज्यादा तेज चलने वाली मिसाइलें बन सकेंगी. अगले पांच साल में भारत अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार कर सकता है. 

वास्तव में स्वदेश में विकसित ‘हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान (एचएसटीडीवी) का सफल प्रायोगिक उड़ान परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे भविष्य में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रणाली और हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद है. एचएसटीडीवी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है, जो हाइपरसोनिक प्रणोदन प्रौद्योगिकी पर आधारित है.

असल में एचएसटीडीवी की सफल प्रायोगिक उड़ान के साथ भारत ने अत्यधिक जटिल प्रौद्योगिकी को प्राप्त करने में अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है जो घरेलू रक्षा उद्योग के साथ भागीदारी में अगली पीढ़ी के हाइपरसोनिक यान निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगी. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ये भारत की ऊंची छलांग है क्योंकि दुश्मन देश इसे डिटेक्ट नहीं कर सकते, ये परमाणु बम की तरह युद्ध में गेम चेंजर है. इसमें दुश्मन को रिएक्ट करने का मौका ही नहीं मिलेगा.

हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर वेहिकल को न सिर्फ हाइपरसोनिक और लॉन्ग रेंज क्रूज मिसाइल्स के वेहिकल की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, बल्कि इसके कई सिविलियन फायदे भी हैं. इससे छोटे सैटेलाइट्स को कम लागत में लॉन्च किया जा सकता है.

हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर भारत अगले कुछ सालों में मिसाइल के क्षेत्र में दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी बन सकता है. कुल मिलाकर पहले इंटरसेप्टर मिसाइल फिर ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाइल और अब हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत का सामरिक रक्षा तंत्र काफी मजबूत हुआ है.

टॅग्स :मिसाइल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘सारमैट’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, असीमित दूरी तक मार करने में सक्षम व परमाणु ऊर्जा से संचालित, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा-कोई और प्रणाली नहीं

भारत"ब्रह्मोस से भारत मित्र देशों की रक्षा करने में सक्षम", लखनऊ में बी मिसाइल पर बोले सीएम योगी

भारतराजनाथ सिंह ने लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'पाकिस्तान का हर इंच तक ब्रह्मोस की पहुंच'

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

भारतOperation Sindoor: 50 से भी कम हथियारों से घुटनों पर आया पाकिस्तान, वायुसेना अधिकारी का ऑपरेशन सिंदूर पर खुलासा

भारत अधिक खबरें

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित