लाइव न्यूज़ :

रमेश ठाकुर का ब्लॉगः सचिन की दूसरी पारी का आगाज 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 18, 2019 13:20 IST

देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं से सचिन तेंदुलकर आहत हैं. सचिन वायुसेना के मानद ग्रुप कप्तान हैं जिसका इस्तेमाल अब करना चाहते हैं.

Open in App

रमेश ठाकुर

सचिन तेंदुलकर अब फिर मैदान में कूदना चाहते हैं. क्रिकेट के मैदान में नहीं, बल्कि जंग के मैदान में उतरना चाहते हैं. दरअसल देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं से सचिन तेंदुलकर आहत हैं. सचिन वायुसेना के मानद ग्रुप कप्तान हैं जिसका इस्तेमाल अब करना चाहते हैं.

बीते शनिवार को जल, थल व वायु सेना ने संयुक्त रूप से पोखरण में अभ्यास शुरू कर दिया. इस मुहिम में सचिन तेंदुलकर भी जुड़ना चाहते हैं. दरअसल तेंदुलकर भी जंग में कूदकर दुश्मनों से लोहा लेना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार और सेना से इजाजत मांगी. तेंदुलकर वायु सेना का मानद हिस्सा हैं, इस लिहाज से उन्हें इजाजत मिलनी ही चाहिए थी. 16 फरवरी को सेना की टुकड़ियां जब पोखरण में पहुंचीं तो सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रलय के शीर्ष अधिकारी भी अवलोकन करने पहुंचे, जिसमें सचिन तेंदुलकर शामिल थे. 

गौरतलब है कि दिल्ली में अजित डोभाल के साथ सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेना को दुश्मनों से निपटने की खुली आजादी देने के बीच पोखरण में यह अभ्यास हो रहा है. तेंदुलकर सेना के साथ पोखरण में मौजूद हैं. सेना की हर गतिविधि में शामिल हो रहे हैं. वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के समीप स्थित पोखरण में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर युद्वाभ्यास शुरू किया है जिसमें सभी प्रकार के जंगी जेट विमान और हेलिकॉप्टर शामिल किए गए हैं. यह युद्घाभ्यास ऐसे समय में किया जा रहा है जब देश में लोकसभा चुनाव की भी आहट शुरू हो गई है. सरकार पर बदला लेने का दबाव बढ़ाया जा रहा है. 

पोखरण में वायुशक्ति अभ्यास के दौरान वायुसेना हल्के लड़ाकू विमान तेजस, उन्नत हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर की मारक क्षमता एवं सतह से हवा में मार करने वाले आकाश तथा हवा से हवा में मार करने वाले अस्त्र मिसाइल की प्रभावकारिता का प्रदर्शन कर रही है. लड़ाकू जेट और हेलिकॉप्टरों को दिन और रात के दौरान अपने लक्ष्यों को भेदना होगा.

अभ्यास में उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर एवं आकाश को भी लगाया गया. तेंदुलकर की अगुवाई में वायुसेना ने अभ्यास के दौरान हवा से जमीन पर मार करने की भूमिका में उन्नत मिग 29 लड़ाकू जेट को भी तैनात किया. सुखोई 30, मिराज 2000, जगुआर, मिग 27, मिग 29, आईएल 78, एएन 32 विमानों समेत 137 विमान इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरपुलवामा आतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

क्रिकेटवनडे में सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली?, कौन हैं सबसे महान एकदिवसीय क्रिकेटर?, रिकी पोटिंग और सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

क्रिकेटIND vs SA, 1st ODI: विराट कोहली ने रांची में 52वां ODI शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

क्रिकेटINDW vs AUSW 2025: शानदार जीत, तिरंगे का परचम लहराते रहो?, सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में समूचे खेल जगत ने कहा-शबाश...

क्रिकेटAUS vs IND: विराट कोहली कुमार संगकारा को पछाड़कर लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो