लाइव न्यूज़ :

प्रदीप द्विवेदी का ब्लॉग: राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं कि लोकसभा चुनाव?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 29, 2018 07:57 IST

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नोटबंदी, जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि- जीएसटी और नोटबंदी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पहले ही हार चुकी है. कांग्रेस पार्टी का विकास के मुद्दों पर विश्वास नहीं है. 

Open in App

राजस्थान विस चुनाव के दौरान जिस तरह से भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के प्रमुख नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनाव नहीं, लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. जहां पीएम मोदी लगातार राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान को लेकर भाषण दे रहे हैं तो सीएम योगी, राहुल को राजनीति छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गोत्र की गणित समझा रहे हैं कि- राहुल गांधी का विकास के मुद्दे पर विश्वास नहीं, इसलिए गोत्र की चर्चा कर रहे हैं. उधर, राहुल गांधी भी पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं, कहते हैं- मोदीजी देश को बांटने का काम करते हैं, देश में नफरत फैलाते हैं.

जहां राजस्थान के राजनीतिक रण में राहुल गांधी, अकेले हैं, वहीं भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में पीएम मोदी सहित आधा दर्जन से ज्यादा सीएम, केन्द्रीय मंत्री सक्रिय हैं. इस चुनाव में केन्द्र से जुड़े मुद्दे ही छाए हुए हैं. पीएम मोदी कहते हैं- एक किसान का बेटा, जिसने गांधी जी के साथ रहकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी थी. वो सरदार बल्लभभाई पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो मेरे देश का किसान सबसे अधिक सुखी होता. सरदार बल्लभभाई पटेल को किसानों की मुसीबतों का पता था.

जो नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ, उन्हें क्या मालूम किसान क्या होता है? जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है.

राफेल सौदे पर पीएम मोदी सरकार को घेरने की कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी की मुहिम के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश की सुरक्षा के मामले में कांग्रेस पर दोहरा रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि- पता ही नहीं चलता कि कांग्रेस अध्यक्ष भारत में बयानबाजी करते हैं या पाकिस्तान में!

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नोटबंदी, जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि- जीएसटी और नोटबंदी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पहले ही हार चुकी है. कांग्रेस पार्टी का विकास के मुद्दों पर विश्वास नहीं है. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुलेट ट्रेन को लेकर निशाना साधते हुए कहते हैं कि- भारतीय रेल का सालाना बजट एक लाख करोड़ रुपये है, जबकि रेलगाड़ियों से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और बुलेट ट्रेन की लागत भी रेलवे की लागत के लगभग बराबर है, परन्तु उससे रोज 2,000-3,000 लोग मुंबई जाएंगे? और इस ट्रेन का मुनाफा उद्योगपति को जाएगा न कि देश के गरीबों को! 

केंद्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख को मध्यरात्रि में हटाने के कारणों पर सवालिया निशान लगाते हुए राहुल गांधी ने कहते हैं कि- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह फ्रांस के साथ राफेल सौदे की जांच कर रहे थे! यही नहीं, राहुल, पीएम मोदी पर देश को दो हिस्सों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि देश को उद्योगपति और गरीब दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आदि प्रादेशिक नेता जरूर राजस्थान के मुद्दों पर बात कर रहे हैं, वरना तो भ्रम हो सकता है कि विधानसभा नहीं, लोकसभा चुनाव हो रहे हैं!

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री