लाइव न्यूज़ :

अतीत के उदाहरणों से दोस्ती के काबिल नहीं दिखता पाकिस्तान, रहीस सिंह का ब्लॉग

By रहीस सिंह | Updated: April 5, 2021 18:35 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी थी.

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है.29 मार्च को इमरान खान ने प्रधानमंत्री के पत्र का जवाब दिया.कोविड पॉजीटिव हो जाने पर ट्वीट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की.

एक चिट्ठी नई दिल्ली से इस्लामाबाद इमरान खान और पाकिस्तान को शुभकामनाओं के साथ गई और बदले में एक खत इस्लामाबाद से नई दिल्ली प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए आया.

शायद रिश्तों की नई इबारत यहीं से शुरू हो और दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ी गर्द कुछ हटे. बाकी कड़ियां इसके बाद जुड़नी हैं. लेकिन क्या इस आशा के अनुरूप पाकिस्तान अपना चरित्र, चेहरा और चाल बदल पाएगा? उम्मीद कम है. इसका उदाहरण कपास के आयात मामले में देखा जा चुका है. दूसरा यह कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में स्वतंत्र नीतियों का निर्माण नहीं करता.

कभी वह अमेरिका के सिपहसालार के रूप काम कर रहा था जबकि आज वह चीन के प्यादे के रूप में कर रहा है. भले ही औपचारिक तौर पर चीन उसे अपना ऑल वेदर फ्रेंड नाम दे रहा हो. ऐसे में पाकिस्तान के प्रति भारत का उदारतापूर्ण कदम क्या विदेश नीति के ‘रीयल पॉलिटिक फैक्टर’ का सम्मान कर पाएगा? 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बधाई दी और उनके कोविड पॉजीटिव हो जाने पर ट्वीट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की.

29 मार्च को इमरान खान ने प्रधानमंत्री के पत्र का जवाब दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहने के साथ ही यह भी लिखा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भी भारत समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण रिश्ते चाहते हैं. हम इस बात को लेकर निश्चित हैं कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों, जिनमें खासतौर पर जम्मू और कश्मीर का विवाद शामिल है, के सुलझ जाने से जुड़ी है.’’

उन्होंने यह भी लिखा है कि हमें विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत एवं पाकिस्तान सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद. सकारात्मक और समाधान लायक बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से यह इसलिए लिखा गया क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इमरान खान को लिखे गए पत्र में पाकिस्तान दिवस की बधाई देने के साथ-साथ एक संदेश भी लिखा था- भरोसे के वातावरण की जरूरत है, जिसमें न आतंक हो और न शत्रुता.

ये तीनों बातें पाकिस्तान के लिए इसलिए बहुत अहम हैं क्योंकि पाकिस्तान यदि ऐसा करता है तो उसका चरित्र ही बदल जाएगा. लेकिन क्या पाकिस्तान अपना चरित्र बदलने के लिए तैयार होगा? इसी क्रम में पाकिस्तान रियल स्टेट एक्टर यानी आर्मी भी बेहतर इरादों को व्यक्त करती हुई दिख रही है. उसके चीफ जनरल बाजवा ने भारत के साथ बेहतर रिश्ते बनाने की इच्छा जताई है.

रियल स्टेट एक्टर और पॉलिटिकल स्टैब्लिशमेंट की तरफ से व्यक्त की गई ऐसी इच्छा स्वागतयोग्य है. लेकिन कुछ स्वाभाविक से प्रश्न भी हैं. पहला प्रश्न यह है कि क्या वास्तव में पाकिस्तान ने कभी भी भारत के साथ संबंधों को लेकर कोई वास्तविक सकारात्मक पहल की है? दूसरा- पाकिस्तानी आर्मी चीफ कहते हैं कि दोनों देशों को पीछे की बातों को भुलाकर आगे की तरफ देखना चाहिए.

लेकिन पाकिस्तान आर्मी क्या सच में ऐसा कर पाएगी? यदि ऐसा है तो सबसे पहले पाकिस्तान को कश्मीर राग छोड़ देना चाहिए. हकीकत तो यह है कि पाकिस्तान का चरित्र अभी भी वही है इसलिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उसकी सेना अभी भी भारत को ‘एनमी नंबर वन’ और उसके चरमपंथी भारत को ‘इटरनल एनमी’ मानते हैं. हमारी उदारता पाकिस्तान के लिए रास्ता बनाने का काम करती रही है और पाकिस्तान हमें हमेशा धोखा देता रहा है.

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि